कंपनियां

Apple के CEO टिम कुक ने बेचे 5 लाख से ज्यादा शेयर, बिक्री से कमाए करीब 350 करोड़ रुपये

कुक ने करीब 2 सालों के बाद इतनी बड़ी बिक्री की है। इसके पहले अगस्त 2021 में स्टॉक बिक्री से 35.5 करोड़ डॉलर कमाए थे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 05, 2023 | 10:08 AM IST

Apple कंपनी के सीईओ टिम कुक (Apple CEO Tim Cook) ने हाल ही में बड़ी संख्या में अपने शेयर बेचे हैं। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कुक के शेयरों की इस बिक्री के बारे में यूएस सिक्योरिटीज फाइलिंग से पता चला है। फाइलिंग के अनुसार कुक ने 511,000 शेयर बेचे हैं, जिनकी कीमत टैक्स निकालने से पहले लगभग 8.78 करोड़ डॉलर थी।

यानी कि इस बिक्री से उन्हें टैक्स निकालने के बाद 4.15 करोड़ डॉलर मिले हैं। भारतीय मुद्रा में ये करीब 345.38 करोड़ रुपये होता है। इतनी भारी संख्या में शेयर बेचने के बाद अब कुक के पास Apple में लगभग 33 लाख शेयर रह गए हैं, जिनकी कीमत लगभग 56.5 करोड़ डॉलर है।

बता दें, कुक ने करीब 2 सालों के बाद इतनी बड़ी बिक्री की है। इसके पहले अगस्त 2021 में स्टॉक बिक्री से 35.5 करोड़ डॉलर कमाए थे।

ये भी पढ़ें- iPhone 15 में है बग! आ रही हैं ओवर हीटिंग की शिकायतें, Apple ने बताया कारण

बिक्री से Apple की हिस्सेदारी पर कोई असर नहीं

कुक ने शेयर बेचे जरूर हैं लेकिन इस बिक्री से Apple कंपनी में उनकी कुल हिस्सेदारी पर कोई असर नहीं होगा। क्योंकि जितने शेयर कुक ने बेचे हैं उन्हें एनुअल कंपंजेशन प्लान के तहत इतने ही शेयर मिले हैं।

ये भी पढ़ें- भारत में असेंबल किए गए iPhone ज्यादा महंगे, लेकिन ग्राहकों पर बोझ नहीं डालेगी Apple

Tim Cook के अलावा Apple के और सीनियर अधिकारियों ने भी बेचे शेयर

Apple CEO Tim Cook के अलावा Deirdre O’Brien और कैथरीन एडम्स ने भी एप्पल में शेयर बेचे हैं। दोनों को ही इस बिक्री से टैक्स ​निकालने से पहले 1.1 करोड़ डॉलर की कमाई हुई है। Deirdre O’Brien, एप्पल में रिटेल के लिए सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हैं। वहीं कैथरीन, एप्पल की जनरल काउंसिल और लीगल व ग्लोबल सिक्योरिटी की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हैं।

 

First Published : October 5, 2023 | 10:08 AM IST