facebookmetapixel
Tata Motors का दावा: 2028 तक डीजल ट्रक के बराबर होगी ई-ट्रक की लागत, बदलेगा ट्रांसपोर्ट सिस्टमशराब नीति का संतुलन जरूरी: राज्यों को रेवेन्यू बढ़ाने के साथ स्पष्ट और जिम्मेदार नियमन अपनाना होगाStock Market: शेयर बाजार में भारी गिरावट, वैश्विक तनाव और FII बिकवाली का असरSBI YONO के यूजर्स पर मंडरा रहा ठगी का खतरा, सरकार ने दी चेतावनीBudget 2026: बजट से पहले एक्सपर्ट्स को NPS और पेंशन सिस्टम में सुधार को लेकर सरकार से बड़ी उम्मीदेंBudget 2026: AMFI ने रखीं 27 मांगें; टैक्स में राहत और डेट फंड के लिए ‘इंडेक्सेशन’ लाभ बहाल करने की मांग कीBudget 2026: टैक्स में कोई बड़ी कटौती नहीं होगी, पर सैलरीड क्लास को कुछ राहत मिलने की संभावनाBudget 2026: म्युचुअल फंड इंडस्ट्री को टैक्स राहत की उम्मीद, रिटेल निवेश और SIP बढ़ाने पर नजरIndigo ने DGCA को दिया भरोसा: 10 फरवरी के बाद कोई फ्लाइट कैंसिल नहीं होगी, पायलटों की कमी हुई दूरJio BlackRock AMC का इन्वेस्टर बेस 10 लाख तक: 18% नए निवेशक शामिल, 2026 का रोडमैप जारी

Apple बना भारत का सबसे बड़ा स्मार्टफोन निर्यातक, वियतनाम पर बढ़ते फोकस से Samsung पिछड़ा

Apple का ध्यान चीन से बाहर निकलने और भारत को अपना मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने पर है। यह जल्द ही भारत में आईपॉड (iPods) भी बना सकती है।

Last Updated- September 22, 2023 | 2:22 PM IST
Apple outpaces Samsung to become largest smartphone exporter from India

भारत में Apple का दबदबा लगातार बढ़ता जा रहा है। अभी तक स्मार्टफोन के निर्यात में सैमसंग नंबर वन पर थी लेकिन ऐपल (Apple) ने इसे पछाड़ दिया है। देश की सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्यातक कंपनी अब दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। द इकॉनमिक टाइम्स (ET) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जून तिमाही में भारत से कुल 1.2 करोड़ स्मार्टफोन का निर्यात हुआ, जिसमें Apple की बाजार हिस्सेदारी 49 फीसदी रही। जबकि, सैमसंग की बाजार हिस्सेदारी 45 फीसदी रही।

पिछले साल अप्रैल से जून के बीच भारतीय स्मार्टफोन निर्यात में ऐपल की हिस्सेदारी सिर्फ 9 प्रतिशत थी। लेकिन अब ये हिस्सेदारी, वॉल्यूम के टर्म में कुल स्मार्टफोन निर्यात का लगभग आधा हिस्सा है।

Apple पहले ही अपने प्रीमियम और सुपर प्रीमियम सेगमेंट के कारण वैल्यू के हिसाब से सबसे बड़े स्मार्टफोन निर्यातक का टैग हासिल कर चुकी है।

तीन कंपनियों ने किया Apple के लिए भारत में प्रोडक्शन

भारत में तीन कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर्स- फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन Apple iPhone का प्रोडक्शन करती हैं। इसने बढ़ते भारतीय बाजार के साथ-साथ निर्यात को पूरा करने के लिए iPhone 14 और उससे नीचे की कैटेगरी की मैन्युफैक्चरिंग शुरू की।

फॉक्सकॉन ने अपने चेन्नई प्लांट में Apple द्वारा नए लॉन्च किए गए iPhone 15 की मैन्युफैक्चरिंग भी शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि यही प्लांट iPhone 15 Plus मॉडल का प्रोडक्शन भी शुरू कर सकता है।

इसके अलावा, सभी तीन मैन्युफैक्चरर्स स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग के लिए केंद्र सरकार की PLI योजना का हिस्सा हैं।

क्यों गिरा सैमसंग का निर्यात?

जैसे ही भारत से एप्पल का निर्यात बढ़ा है, उसके साउथ कोरियाई प्रतिस्पर्धी यानी सैमसंग की बाजार हिस्सेदारी में तेजी से गिरावट आई है। अप्रैल से जून के बीच 84 फीसदी की तुलना में इस साल समान तिमाही में सैमसंग की बाजार हिस्सेदारी गिरकर 45 फीसदी रह गई है।

विशेषज्ञों के मुताबिक, भारत में कंपनी का कमजोर परफॉर्मेंस का कारण वियतनाम पर उसका बढ़ता फोकस माना जा सकता है। कंपनी की सबसे बड़ी स्मार्टफोन फैक्टरी नॉर्थ वियतनाम में स्थित है।

हालांकि, Apple का ध्यान चीन से बाहर निकलने और भारत को अपना मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने पर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह जल्द ही भारत में आईपॉड (iPods) भी बना सकती है।

First Published - September 22, 2023 | 1:32 PM IST

संबंधित पोस्ट