facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लान

Anarock का चालू वित्त वर्ष में रेवेन्यू 40 प्रतिशत बढ़कर 800 करोड़ रुपये पर पहुंचने की उम्मीद : पुरी

एनारॉक की स्थापना अनुज पुरी ने अप्रैल, 2017 में की थी। इससे पहले पुरी एक अंतरराष्ट्रीय संपत्ति सलाहकार कंपनी में 10 साल तक कंट्री प्रमुख की भूमिका निभा चुके थे।

Last Updated- November 03, 2024 | 5:07 PM IST
Anarock's revenue expected to increase by 40 percent to Rs 800 crore in the current financial year: Puri Anarock का चालू वित्त वर्ष में रेवेन्यू 40 प्रतिशत बढ़कर 800 करोड़ रुपये पर पहुंचने की उम्मीद : पुरी
Anarock Chairman Anuj Puri

रियल एस्टेट सलाहकार एनारॉक ग्रुप का चालू वित्त वर्ष में अपने राजस्व को 40 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी के साथ 800 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य है। एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने रविवार को यह बात कही। पुरी ने कहा कि ऊंची आर्थिक वृद्धि के चलते घरों की मजबूत मांग से कंपनी का राजस्व बढ़ेगा।

मुंबई की कंपनी एनारॉक ने पिछले वित्त वर्ष में राजस्व में 36 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की थी और यह 566 करोड़ रुपये रहा था। एनारॉक की स्थापना अनुज पुरी ने अप्रैल, 2017 में की थी। इससे पहले पुरी एक अंतरराष्ट्रीय संपत्ति सलाहकार कंपनी में 10 साल तक कंट्री प्रमुख की भूमिका निभा चुके थे।

पुरी ने पीटीआई-भाषा के साथ साक्षात्कार में कहा कि कंपनी को चालू वित्त वर्ष में 800 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करने की उम्मीद है। पुरी ने कहा कि कुल राजस्व में से लगभग 575 करोड़ रुपये आवास ब्रोकरेज सेवाओं से आएगा। उन्होंने कहा कि शेष राजस्व भूमि सौदों, पूंजी बाजार लेनदेन, रणनीतिक परामर्श और परियोजना प्रबंधन के अलावा कार्यालय, डेटा केंद्र और भंडार गृह जैसे खंड में पट्टा गतिविधियों से हासिल होगा।

Also read: Canara Bank का दूसरी छमाही में 6,000 करोड़ रुपये के ‘डूबे कर्ज’ की वसूली का लक्ष्य

वृद्धि के कारणों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के बाद कुल भारतीय अर्थव्यवस्था और आवास की मांग में मजबूती से सुधार हुआ है, जिससे रियल एस्टेट डेवलपर और सलाहकारों को समान रूप से लाभ हुआ है। पुरी ने कहा, ‘‘हमने भारतीय रियल एस्टेट बाजार में बाधाओं की पहचान करने और सही समाधान लाने पर ध्यान केंद्रित किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लगातार बढ़ती भारतीय अर्थव्यवस्था के साथ रियल एस्टेट बाजार परिपक्व वृद्धि का प्रदर्शन कर रहा है और हम इस वृद्धि से काफी लाभान्वित हो रहे हैं।’’ पुरी ने कहा कि आधुनिक प्रौद्योगिकी को अपनाने के साथ भारत में आवास ब्रोकरेज कारोबार संगठित और पेशेवर बन रहा है। एनारॉक समूह के फिलहाल भारत और पश्चिम एशिया के पहली और दूसरी श्रेणी के बाजारों में 2,200 से अधिक कर्मचारी हैं।

First Published - November 3, 2024 | 5:07 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट