facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

भारतीय नवप्रवर्तकों के लिए जिंदगी आसान बनाने पर रहे जोर- आनंद महिंद्रा

भारत शोध एवं विकास पर दुनिया के अन्य हिस्सों की तुलना में अपनी जीडीपी का 1 प्रतिशत से कम खर्च करता है। वहीं अमेरिका और चीन जैसे देश इस पर 2 प्र​तिशत से ज्यादा खर्च करते हैं।

Last Updated- March 10, 2024 | 11:30 PM IST
‘भारतीय नवप्रवर्तकों के लिए जिंदगी आसान बनाने पर रहे जोर’- आनंद महिंद्रा, Anand Mahindra urges govt to make 'life simpler' for Indian innovators

उद्योग दिग्गज एवं महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने उन भारतीय नवप्रर्वतकों के लिए जिंदगी सरल बनाए जाने की हिमायत की जो ‘दिग्गज और संभावित यूनिकॉर्न’ हैं। चौथे सालाना अटल बिहारी वाजपेयी व्याख्यान में बोलते हुए महिंद्रा ने कहा कि उनकी चिंताओं को समझने के लिए उन्होंने लगभग सभी स्टार्टअप से बात की है।

उन्होंने कहा, ‘सरकार निवेशकों के लिए व्यवसाय करने की प्रक्रिया आसान बनाने के लिए काम कर रही है। हमारे उन नवप्रर्वतकों के लिए जिंदगी कैसे आसान बनाई जाए तो भविष्य के दिग्गज और संभावित यूनिकॉर्न हैं? हमें जरूरत है कि नियामकों को टास्कमास्टर के बजाय भागीदारों और प्रस्तावकों के तौर पर काम करना चाहिए। हमें उभरते भारत के लिए भारी मात्रा में नवाचार को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है और रास्ते में जितनी कम बाधाएं होंगी, उतना बेहतर होगा।’

भारत शोध एवं विकास पर दुनिया के अन्य हिस्सों की तुलना में अपनी जीडीपी का 1 प्रतिशत से कम खर्च करता है। वहीं अमेरिका और चीन जैसे देश इस पर 2 प्र​तिशत से ज्यादा खर्च करते हैं। उनका यह भी मानना है कि सरकार ने शोध को बढ़ावा दिया है और उद्योग एवं समाज पर इसका असर दिखा है।

उदाहरण के लिए, अपनी अवधारणा के समय इंटरनेट अमेरिका सरकार द्वारा वित्त पो​​षित परियोजना थी। उन्होंने कहा, ‘उच्च शिक्षा और अनुसंधान के हमारे संस्थान ऐसे मौलिक नवाचार पैदा करने के लिए अधिक सरकारी फंडिंग के साथ काम कर सकते हैं जिनका अंततः व्यावसायीकरण किया जा सकता है।’

First Published - March 10, 2024 | 11:30 PM IST

संबंधित पोस्ट