facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

अगर RBI अनुमति दे तो Axis Bank, Paytm के साथ काम करने को तैयार है: अमिताभ चौधरी

Paytm पेमेंट्स बैंक के एक स्वतंत्र निदेशक ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया, जिसके कारण सेबी के पूर्व अध्यक्ष एम दामोदरन के नेतृत्व में एक सलाहकार समिति का गठन किया गया।

Last Updated- February 12, 2024 | 7:27 PM IST
Axis: City portfolio can be profitable after 2025

Axis Bank के सीईओ अमिताभ चौधरी Paytm के साथ काम करना चाहते हैं लेकिन पहले उन्हें नियामकों से मंजूरी चाहिए। वे 31 जनवरी, 2024 से नए अवसरों पर चर्चा कर रहे हैं, जब RBI ने नियामक मुद्दों के कारण Paytm पेमेंट्स बैंक को नई जमा और लेनदेन बंद करने के लिए कहा था।

चौधरी ने बैंक की ‘2023 बरगंडी प्राइवेट हुरुन इंडिया 500’ सूची के लॉन्च के दौरान कहा, अगर नियामक मंजूरी देते हैं तो वे पेटीएम के साथ काम करेंगे क्योंकि फिनटेक में पेटीएम महत्वपूर्ण है।

Axis Bank के एक और अधिकारी एक्जेक्यूटिव अर्जुन चौधरी ने कहा कि वे 31 जनवरी से Paytm के साथ नियमित सेवाओं पर चर्चा कर रहे हैं और नए अवसर तलाश रहे हैं। एचडीएफसी बैंक भी Paytm पर नजर रख रहा है और RBI के निर्देश के बाद से उसके प्लेटफॉर्म का उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्य बढ़ी है।

Also Read: FD interest rates: 7 ऐसे बैंक जो फिक्स्ड डिपॉजिट पर देते हैं सबसे ज्यादा ब्याज, जानिये सभी की लेटेस्ट डिटेल

Paytm पेमेंट्स बैंक के एक स्वतंत्र निदेशक ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया, जिसके कारण सेबी के पूर्व अध्यक्ष एम दामोदरन के नेतृत्व में एक सलाहकार समिति का गठन किया गया। साथ ही, ‘2023 बरगंडी प्राइवेट हुरुन इंडिया 500’ सूची भी जारी की गई, जिसमें भारत की टॉप 500 कंपनियों को प्रदर्शित किया गया जो देश की अर्थव्यवस्था को बहुत प्रभावित करती हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की टॉप कंपनी है, जिसके बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचडीएफसी बैंक हैं। वित्तीय सेवाओं में 20% की वृद्धि हुई, जबकि स्वास्थ्य सेवा और उपभोक्ता वस्तुओं में 8% और 7% की वृद्धि हुई। Axis Bank के वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस में पिछले वर्ष की तुलना में 78% की वृद्धि हुई, जो एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

हालांकि, इस दौरान स्टार्टअप्स को संघर्ष करना पड़ा और कुल मिलाकर 4 ट्रिलियन रुपये का नुकसान हुआ। Byjus, डीलशेयर और फार्मेसी जैसी कंपनियां हुरुन सूची में जगह नहीं बना पाईं। हुरुन इंडिया के एमडी अनस रहमान जुनैद का मानना है कि जैसे-जैसे फंडिंग में सुधार होगा, स्टार्टअप, विशेष रूप से AI, स्पेसटेक और इलेक्ट्रिक वाहनों में, अधिक मूल्य पैदा करेंगे।

First Published - February 12, 2024 | 7:27 PM IST

संबंधित पोस्ट