facebookmetapixel
Demerger: 15 अक्टूबर तय हुई रिकॉर्ड डेट, ऑटो कंपनी के शेयरधारकों को मिलेगा नया मौकाचांदी 67%, सोना 48% की बढ़त के बाद यह डिजिटल करेंसी 32% उछली, सेंट्रल बैंक के रिजर्व में शामिल करने की भी चर्चाTata Capital IPO: टाटा ग्रुप का ₹15,511 करोड़ का आईपीओ खुला, निवेशक करें सब्सक्राइब या नहीं?Canara Robeco IPO: प्राइस बैंड ₹253-266 हुआ तय, जानें सब्सक्रिप्शन और लिस्टिंग की तारीखStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, एशियाई बाजारों में तेजी; सोमवार को कैसी रहेगी बाजार की चाल?Stocks To Watch Today: HDFC Bank, Infosys, Vedanta समेत कई दिग्गज कंपनियां फोकस मेंपरमाणु हथियारों पर नई डील की उम्मीद! ट्रंप बोले- ‘पुतिन का आइडिया अच्छा है’Editorial: अनिश्चितता से बढ़ी चमक, सोने-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड उछालहमारे शहरों को जलवायु संकट से बचाने में फाइनेंस कमीशन की अहम भूमिकागुणवत्ता और जवाबदेही पर आधारित होने चाहिए सड़कों के ठेके : वालिया

भारत में Amazon करेगी ₹2,000 करोड़ का बड़ा निवेश: Flipkart, JioMart और Tata से मुकाबले की तैयारी

Amazon इस पैसे से देशभर में नए वेयरहाउस बनाएगी और पुराने सेंटर्स को नए जमाने की तकनीक से लैस करेगी।

Last Updated- June 19, 2025 | 1:50 PM IST
Amazon

दुनिया की जानी-मानी ई-कॉमर्स कंपनी Amazon ने भारत में अपने बिज़नेस को और मज़बूत करने के लिए 2,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा निवेश करने का फैसला किया है। यह पैसा 2025 में भारत के अलग-अलग शहरों में कंपनी के डिलीवरी, वेयरहाउस और सॉर्टिंग सेंटर्स को बड़ा और बेहतर बनाने में खर्च किया जाएगा। इसके ज़रिए Amazon न सिर्फ अपनी डिलीवरी को तेज़ और सुरक्षित बनाएगा, बल्कि अपने कर्मचारियों और डिलीवरी पार्टनर्स के लिए काम की स्थिति को भी बेहतर करेगा।

Amazon का लक्ष्य: भारत का सबसे तेज़ और सुरक्षित नेटवर्क बनाना

कंपनी का कहना है कि वह भारत में सबसे तेज़, सुरक्षित और भरोसेमंद डिलीवरी नेटवर्क बनाना चाहती है। पिछले कुछ सालों में Amazon ने भारत के हर उस पिनकोड तक पहुंच बना ली है, जहां डिलीवरी संभव है। अब वह इस नेटवर्क को और मजबूत करने में पैसा लगाएगी। Amazon के इंडिया और ऑस्ट्रेलिया ऑपरेशंस के वाइस प्रेसिडेंट अभिनव सिंह ने कहा कि यह निवेश भारत में कंपनी के लंबे समय से चल रहे काम का अगला बड़ा कदम है।

Amazon इस पैसे से देशभर में नए वेयरहाउस बनाएगी और पुराने सेंटर्स को नए जमाने की तकनीक से लैस करेगी। ये सभी जगहें इस तरह बनाई जाएंगी कि वहां काम करने वालों को आराम, ठंडी हवा, बेहतर सेफ्टी और साफ-सुथरा माहौल मिले। कंपनी का कहना है कि वह अपने नेटवर्क को और बड़ा बनाकर ऑर्डर डिलीवरी को तेज और आसान बनाएगी। इससे ग्राहक भी खुश होंगे और कंपनी की पकड़ बाज़ार में और मजबूत होगी।

यह भी पढ़ें…1 जुलाई से बदलेंगे कई बैंकिंग नियम, ATM और डेबिट कार्ड से जुड़े चार्ज होंगे महंगे

Flipkart, JioMart और Tata से मुकाबले के लिए तैयारी

भारत में Amazon को कड़ी टक्कर मिल रही है। Walmart की Flipkart, Reliance की JioMart और Tata Group जैसी कंपनियां ई-कॉमर्स में तेजी से आगे बढ़ रही हैं। ऐसे में Amazon इस निवेश के जरिए यह दिखाना चाहती है कि वह भारत को लेकर गंभीर है और यहां लंबे समय तक बिज़नेस करना चाहती है।

कर्मचारियों और डिलीवरी पार्टनर्स के लिए खास सुविधाएं

Amazon अपने डिलीवरी स्टाफ और कर्मचारियों की सेहत और फायदे को भी ध्यान में रख रही है। कंपनी ने बताया कि वह अपने लोगों के लिए आराम की जगह, हेल्थ चेक-अप, बीमा, पढ़ाई की स्कॉलरशिप और पैसे की समझ बढ़ाने वाले प्रोग्राम चला रही है। Amazon ने यह भी कहा है कि वह 80,000 से ज्यादा डिलीवरी पार्टनर्स का मुफ्त हेल्थ चेक-अप करवाएगी।

Amazon अब अपने ड्राइवरों और डिलीवरी करने वालों के लिए सड़क सुरक्षा को भी बेहतर बना रही है। इसके लिए वह स्पीड अलर्ट, रूट सही करने वाले टूल, हेलमेट चेक करने वाले ऐप, और डिलीवरी ऐप को आसान बनाने जैसे काम कर रही है। इससे न सिर्फ डिलीवरी बेहतर होगी, बल्कि सड़क पर काम करने वालों की सुरक्षा भी बढ़ेगी।

लोकल लोगों को मिलेगा फायदा

Amazon का यह निवेश न सिर्फ कंपनी के लिए फायदेमंद होगा, बल्कि इससे भारत के छोटे व्यापारियों, कर्मचारियों और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी फायदा होगा। कंपनी का कहना है कि वह भारत में अपना नेटवर्क फैलाकर लोगों को नौकरी और बेहतर सेवाएं देना चाहती है। यह निवेश उसी दिशा में एक और बड़ा कदम है।

First Published - June 19, 2025 | 1:43 PM IST

संबंधित पोस्ट