ई-कॉमर्स फर्म एमेजॉन इंडिया ने लखनऊ में 2 फुलफिलमेंट सेंटर (एफसी) खोलने के साथ उत्तर प्रदेश में नेटवर्क के विस्तार की घोषणा की है। इन दो नए केंद्रों में एक एक नया एफसी और एक बड़े उपकरणों और फर्नीचर के लिए विशेषीकृत एफसी है।
इस विस्तार के साथ उत्तर प्रदेश में एमेजॉन के 3 फुलफिलमेंट सेंटर हो गए हैं, जिनकी भंडारण क्षमता 30 लाख घनफुट से ज्यादा है। यह क्षमता इसके पहले के साल से 3 गुनी ज्यादा है। इस विस्तार से आगामी त्योहारों के मौसम में ग्राहकों की बढ़ती मांग के बीच राज्य के 90,000 से ज्यादा विक्रेताओं को मदद मिलेगी और हजारों स्थानीय लोगों के लिए रोजगार का सृजन होगा।
एमेजॉन में कस्टमर फुलफिलमेंट ऑपरेशन के वीपी अखिल सक्सेना ने कहा, ‘हमारे लिए उत्तर प्रदेश का बाजार हमेशा अहम रहा है। राज्य में हमारा अहम निवेश इस दिशा में एक कदम है, जिससे विक्रेताओं, हस्तशिल्पियों को बाजार तक पहुंच मिल सकेगी।’
उन्होंने कहा, ‘लखनऊ ग्रामीण, शहरी और कस्बाई इलाकों के निकट है। ऐसे में यह हमारे लिए अपने फुलफिलमेंट नेटवर्क के विस्तार के लिए आदर्श केंद्र है।’
उत्तर प्रदेश में विस्तार कंपनी की देश भर में फुलफिलमेंट स्टोरेज क्षमता 2021 तक 40 प्रतिशत बढ़ाकर 430 लाख घनफुट करने की योजना का हिस्सा है।
