एमेजॉन ने सृजित किए 1.10 लाख रोजगार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 12:48 AM IST

प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन ने कहा है कि उसने आगामी त्योहारी सीजन से अपने परिचालन नेटवर्क में 1.10 लाख से अधिक मौसमी रोजगार के अवसर सृजित किए हैं। इन अवसरों में मुंबई, दिल्ली, पुणे, बेंगलूरु, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, चेन्नई आदि देश के विभिन्न शहरों में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार शामिल हैं।
ई-कॉमर्स कंपनी ने कहा है कि अधिकतर नए कर्मचारियों को एमेजॉन के एसोसिएट्स के मौजूदा नेटवर्क में शामिल किया गया है जो ग्राहकों से ऑर्डर लेने, पैकिंग करने, शिपमेंट और डिलिवरी में मदद करेंगे। कंपनी ने ग्राहक सेवा इकाई में भी सहायकों की नियुक्तियां की हैं। उनमें से कुछ वर्चुअल कस्टमर सर्विस मॉडल का हिस्सा हैं जो घर से काम करने में सुगमता के लिए सुविधा प्रदान करते हैं। ये नए रोजगार कंपनी द्वारा इस महीने के आरंभ में पहले करियर डे के दौरान घोषित 8,000 रोजगार के अवसरों के अतिरिक्त हैं। साल 2025 तक देश में 10 लाख रोजगार के नए अवसर सृजित करने संबंधी एमेजॉन इंडिया की प्रतिबद्धता की ओर उठाया गया एक अन्य कदम है।
एमेजॉन के उपाध्यक्ष (ग्राहक फुलफिलमेंट परिचालन, एपीएसी, एमईएनए एवं एलएटीएएम) अखिल सक्सेना ने कहा, ‘त्योहारी सीजन के दौरान देश भर में ग्राहक अपने ऑर्डर की सुरक्षित, भरोसेमंद एवं तेज डिलिवरी के लिए एमेजॉन पर भरोसा करते हैं।’ उन्होंने कहा कि 1.10 लाख अतिरिक्त कार्यबल से हमें हमारी फुलफिलमेंट, डिलिवरी एवं ग्राहक सेवा दक्षता को बेहतर करने और ग्राहकों को उमदा अनुभव प्रदान करने में मदद मिलेगी।

First Published : September 23, 2021 | 11:45 PM IST