facebookmetapixel
भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर अगली बातचीत 13 जनवरी को, लगातार संपर्क में दोनों देश: अमेरिकी राजदूतSIP का नया रिकॉर्ड बना तो ब्रोकरेज ने 3 ‘बिग बेट’ चुन लिए- आपकी लिस्ट में हैं क्या?PM Kisan 22th Installment: किसानों के बैंक खातों में कब आएगी अगली किस्त?गिरते बाजार में भी 4% चढ़ा Hotel Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद कर रख लें; ₹200 तक जाएगाBudget 2026: डेट फंड, गोल्ड और होम लोन- एक्सपर्ट्स को बजट में इन सुधारों की उम्मीद2025 में पेट्रोलियम उत्पादों के निर्यात में भारत ने बनाया नया रिकॉर्डअपने या परिवार का पुराना बैंक बैलेंस खोजें अब सिर्फ एक क्लिक में, RBI का ये पोर्टल करेगा आपकी मददAngel One पर बड़ी खबर! इस तारीख को स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड पर फैसला, निवेशकों की नजरें टिकीं₹12 लाख करोड़ का ऑर्डर बूम! BHEL, Hitachi समेत इन 4 Power Stocks को ब्रोकरेज ने बनाया टॉप पिकDMart Share: Q3 नतीजों के बाद 3% चढ़ा, खरीदने का सही मौका या करें इंतजार; जानें ब्रोकरेज का नजरिया

एमेजॉन ने सृजित किए 1.10 लाख रोजगार

Last Updated- December 12, 2022 | 12:48 AM IST

प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन ने कहा है कि उसने आगामी त्योहारी सीजन से अपने परिचालन नेटवर्क में 1.10 लाख से अधिक मौसमी रोजगार के अवसर सृजित किए हैं। इन अवसरों में मुंबई, दिल्ली, पुणे, बेंगलूरु, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, चेन्नई आदि देश के विभिन्न शहरों में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार शामिल हैं।
ई-कॉमर्स कंपनी ने कहा है कि अधिकतर नए कर्मचारियों को एमेजॉन के एसोसिएट्स के मौजूदा नेटवर्क में शामिल किया गया है जो ग्राहकों से ऑर्डर लेने, पैकिंग करने, शिपमेंट और डिलिवरी में मदद करेंगे। कंपनी ने ग्राहक सेवा इकाई में भी सहायकों की नियुक्तियां की हैं। उनमें से कुछ वर्चुअल कस्टमर सर्विस मॉडल का हिस्सा हैं जो घर से काम करने में सुगमता के लिए सुविधा प्रदान करते हैं। ये नए रोजगार कंपनी द्वारा इस महीने के आरंभ में पहले करियर डे के दौरान घोषित 8,000 रोजगार के अवसरों के अतिरिक्त हैं। साल 2025 तक देश में 10 लाख रोजगार के नए अवसर सृजित करने संबंधी एमेजॉन इंडिया की प्रतिबद्धता की ओर उठाया गया एक अन्य कदम है।
एमेजॉन के उपाध्यक्ष (ग्राहक फुलफिलमेंट परिचालन, एपीएसी, एमईएनए एवं एलएटीएएम) अखिल सक्सेना ने कहा, ‘त्योहारी सीजन के दौरान देश भर में ग्राहक अपने ऑर्डर की सुरक्षित, भरोसेमंद एवं तेज डिलिवरी के लिए एमेजॉन पर भरोसा करते हैं।’ उन्होंने कहा कि 1.10 लाख अतिरिक्त कार्यबल से हमें हमारी फुलफिलमेंट, डिलिवरी एवं ग्राहक सेवा दक्षता को बेहतर करने और ग्राहकों को उमदा अनुभव प्रदान करने में मदद मिलेगी।

First Published - September 23, 2021 | 11:45 PM IST

संबंधित पोस्ट