Representative image
ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स का एकल शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 97 प्रतिशत घटकर 3.36 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में शुद्ध लाभ 198.26 करोड़ रुपये था।
ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, हालांकि समीक्षाधीन तिमाही में आय सालाना आधार पर 46 प्रतिशत बढ़कर 526.47 करोड़ रुपये हो गई, पिछले साल समान अवधि में यह 360.26 करोड़ रुपये थी। कंपनी की कर पूर्व आय पहली तिमाही में 20 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक है।
ऑलकार्गो ने साथ ही बताया कि उसके अंतरराष्ट्रीय आपूर्ति श्रृंखला व्यवसाय ईसीयू वर्ल्डवाइड ने लैटिन अमेरिका में वृद्धि पहल के तहत अर्जेंटीना, उरुग्वे और पैराग्वे में एक नई नेतृत्व दल का गठन किया है।