कंपनियां

Akasa Air नवी मुंबई से शुरू करेगी 100 से अधिक साप्ताहिक उड़ानें, बढ़ेगा घरेलू-विदेशी सफर

मुंबई का पुराना हवाईअड्डा और नवी मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट दोनों ही अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) के अंतर्गत आते हैं।

Published by
दीपक पटेल   
Last Updated- June 06, 2025 | 10:32 PM IST

अकासा एयर नए बनने वाले नवी मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट (एनएमआईए) से 100 से ज्यादा साप्ताहिक घरेलू उड़ानें शुरू करेगी और सर्दियों के समय उड़ानों की साप्ताहिक घरेलू संख्या बढ़कर 300 से अधिक और विदेशी उड़ानों की संख्या 50 से अधिक हो जाएगी। विमानन कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

इंडिगो की तरह अकासा ने भी नवी मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट के प्रति अपनी शुरुआती प्रतिबद्धता की पुष्टि की है। कुछ ही दिन पहले इंडिगो ने कहा था कि वह एनएमआईए से 15 से अधिक शहरों के लिए 18 दैनिक उड़ानों के साथ परिचालन शुरू करेगी और उसका लक्ष्य नवंबर 2025 तक 79 उड़ान तथा मार्च 2026 तक 100 से अधिक उड़ान करना है।

Also Read: दिल्ली एयरपोर्ट के रनवे अपग्रेड के चलते 3 महीने तक 7.5% उड़ानें रद्द रहेंगी

मुंबई का पुराना हवाईअड्डा और नवी मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट दोनों ही अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) के अंतर्गत आते हैं। उम्मीद की जा रही है कि नवी मुंबई हवाईअड्डा अगले कुछ महीनों में परिचालन शुरू कर देगा।

एएएचएल के मुख्य कार्याधिकारी अरुण बंसल ने अकासा के तीव्र विकास और दूरदर्शी दृष्टिकोण पर जोर देते हुए विमानन कंपनी का उद्घाटन भागीदार के रूप में स्वागत किया।

नवी मुंबई हवाईअड्डे को मुंबई के मौजूदा हवाईअड्डे पर भीड़भाड़ कम करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह अपने पहले चरण में सालाना आधार पर दो करोड़ यात्रियों और 50 लाख टन कार्गो को संभालेगा।

यात्री यातायात को बढ़ावा देने के अलावा अकासा ने साल 2026-27 तक एनएमआईए में 10 विमान पार्किंग बेस स्थापित करने और पश्चिमी एशिया तथा दक्षिण पूर्व एशिया की दिशा में अपने अंतरराष्ट्रीय विस्तार को आगे बढ़ाने की योजना बनाई है।

First Published : June 6, 2025 | 10:23 PM IST