facebookmetapixel
सोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ाH-1B वीजा पर निर्भर नहीं है TCS, AI और डेटा सेंटर पर फोकस: के कृत्तिवासनदूसरी तिमाही के दौरान प्रमुख सीमेंट कंपनियों की आय में मजबूती का अनुमान

Akasa Air नवी मुंबई से शुरू करेगी 100 से अधिक साप्ताहिक उड़ानें, बढ़ेगा घरेलू-विदेशी सफर

मुंबई का पुराना हवाईअड्डा और नवी मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट दोनों ही अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) के अंतर्गत आते हैं।

Last Updated- June 06, 2025 | 10:32 PM IST
Akasa Air
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

अकासा एयर नए बनने वाले नवी मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट (एनएमआईए) से 100 से ज्यादा साप्ताहिक घरेलू उड़ानें शुरू करेगी और सर्दियों के समय उड़ानों की साप्ताहिक घरेलू संख्या बढ़कर 300 से अधिक और विदेशी उड़ानों की संख्या 50 से अधिक हो जाएगी। विमानन कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

इंडिगो की तरह अकासा ने भी नवी मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट के प्रति अपनी शुरुआती प्रतिबद्धता की पुष्टि की है। कुछ ही दिन पहले इंडिगो ने कहा था कि वह एनएमआईए से 15 से अधिक शहरों के लिए 18 दैनिक उड़ानों के साथ परिचालन शुरू करेगी और उसका लक्ष्य नवंबर 2025 तक 79 उड़ान तथा मार्च 2026 तक 100 से अधिक उड़ान करना है।

Also Read: दिल्ली एयरपोर्ट के रनवे अपग्रेड के चलते 3 महीने तक 7.5% उड़ानें रद्द रहेंगी

मुंबई का पुराना हवाईअड्डा और नवी मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट दोनों ही अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) के अंतर्गत आते हैं। उम्मीद की जा रही है कि नवी मुंबई हवाईअड्डा अगले कुछ महीनों में परिचालन शुरू कर देगा।

एएएचएल के मुख्य कार्याधिकारी अरुण बंसल ने अकासा के तीव्र विकास और दूरदर्शी दृष्टिकोण पर जोर देते हुए विमानन कंपनी का उद्घाटन भागीदार के रूप में स्वागत किया।

नवी मुंबई हवाईअड्डे को मुंबई के मौजूदा हवाईअड्डे पर भीड़भाड़ कम करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह अपने पहले चरण में सालाना आधार पर दो करोड़ यात्रियों और 50 लाख टन कार्गो को संभालेगा।

यात्री यातायात को बढ़ावा देने के अलावा अकासा ने साल 2026-27 तक एनएमआईए में 10 विमान पार्किंग बेस स्थापित करने और पश्चिमी एशिया तथा दक्षिण पूर्व एशिया की दिशा में अपने अंतरराष्ट्रीय विस्तार को आगे बढ़ाने की योजना बनाई है।

First Published - June 6, 2025 | 10:23 PM IST

संबंधित पोस्ट