facebookmetapixel
भारत ने जीता पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में 35% तक उछालप्राइवेट इक्विटी और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश पर KKR की नजर, भारत में लंबी पारी खेलने को तैयारकच्चे तेल का आयात अमेरिका से बढ़ा, रूस से सप्लाई दमदारप्रधानमंत्री मोदी ने ₹1 लाख करोड़ के ‘RDI फंड’ की शुरुआत की, प्राइवेट सेक्टर में रिसर्च और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावावोडाफोन आइडिया को राहत! 2017 तक के एजीआर बकाये का होगा नए सिरे से आकलनEditorial: मौद्रिक नीति में पारदर्शिता जरूरी, RBI को सार्वजनिक करनी चाहिए रिपोर्टशहरी संकट: स्थानीय निकायों को वास्तविक स्वायत्तता और जवाबदेही देना समय की मांगसरकार ने सब्सिडी बढ़ाकर डीएपी का घाटा किया कम, फिर भी 900 रुपये प्रति कट्टे का नुकसान होने की आशंकासर्विस सेक्टर में सबसे आगे चंडीगढ़ और दिल्ली, सेवा केंद्रित हैं अधिक प्रति व्यक्ति आय वाले राज्यबिहार में बटाईदार, क्या पाएंगे कानूनी अधिकार

Akasa Air ने बेड़े में जोड़ा 20वां विमान, अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट संचालन के लिए हुई योग्य

आकाश एयर के बेड़े में बोइंग 737 मैक्स विमान का 737-8-200 संस्करण शामिल किया गया है।

Last Updated- August 01, 2023 | 10:37 PM IST
Akasa Air

आकाश एयर ने विमानों के अपने मौजूदा बेड़े में 20वां विमान जोड़ा है। अब कंपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन के लिए योग्य हो गई है। भारत में नियमों के तहत, किसी भी विमानन कंपनी को अंतरराष्ट्रीय उड़ान का पात्र होने के लिए अपने बेड़े में कम से कम 20 विमानों को रखना अनिवार्य है।

आकाश एयर के बेड़े में बोइंग 737 मैक्स विमान का 737-8-200 संस्करण शामिल किया गया है। विमानन कंपनी ने कहा कि वह अपने बेड़े में ऐसे विमान को जोड़ने वाली एशिया की पहली कंपनी है। खबर प्रकाशित होने तक आकाश एयर को भेजे सवाल का कोई जवाब नहीं मिल सका।

आकाश एयर के संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी विनय दुबे ने कहा, ‘आज हमने अपने विमानों के बेड़े में ऐतिहासिक बढ़ोतरी की है। इससे आकाश एयर का अंतरराष्ट्रीय अध्याय शुरू होगा। 12 महीनों के भीतर शून्य से 20 विमानों को शामिल करना यह सिर्फ आकाश के लिए रिकॉर्ड नहीं है बल्कि यह हमारी को क्षमता को दिखाता है और हमारे देश के लिए गर्व करने का एक अवसर है।’

नागर विमानन राज्य मंत्री वीके सिंह द्वारा पिछले सप्ताह लोकसभा में प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2023 तक विमानन कंपनी को 602 करोड़ रुपये का परिचालन घाटा हुआ। इसी अवधि के दौरान विमानन कंपनी ने 777.8 करोड़ रुपये कमाए जबकि इसका परिचालन व्यय 1,866 करोड़ रुपये रहा। आकाश एयर देश की सबसे नई विमानन कंपनी है, जिसने पिछले साल अगस्त में परिचालन शुरू किया था।

First Published - August 1, 2023 | 10:37 PM IST

संबंधित पोस्ट