facebookmetapixel
NCR में ₹3500 करोड़ निवेश करेंगे दो बड़े ग्रुप, यीडा ने किया 100-100 एकड़ जमीन का आवंटनUS Fed के रेट कट के बाद भारतीय बाजारों में क्यों आई तेजी, निवेशकों के लिए क्या हैं इसके मायने?सोने-चांदी की चमक फीकी, ग्लोबल बाजार में भी सुस्ती; चेक करें MCX पर आज के भाव5 साल में 100 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा ER&D क्षेत्र: नैसकॉमसोनी इंडिया ने टीवी पर दिखाई उम्मीद, ग्राहकों को देगी GST कट का लाभराजस्थान के बांसवाड़ा में लगेगा देश का सबसे बड़ा न्यूक्लियर एनर्जी प्लांट, PM मोदी रखेंगे आधारशिलालोढ़ा डेवलपर्स के पूर्व निदेशक के खिलाफ एफआईआर दर्जभारत को चाहिए अपनी ‘बिग फोर’: एमसीए ने कहा -ऑडिट में विदेशी निर्भरता घटाने की जरूरतम्युचुअल फंडों के बदले तुरंत ऋण दे रहीं फिनटेक कंपनियांसीजीएसटी की नई दरें अधिसूचित, 22 सितंबर से होंगी लागू

Akasa Air ने बेड़े में जोड़ा 20वां विमान, अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट संचालन के लिए हुई योग्य

आकाश एयर के बेड़े में बोइंग 737 मैक्स विमान का 737-8-200 संस्करण शामिल किया गया है।

Last Updated- August 01, 2023 | 10:37 PM IST
Akasa Air

आकाश एयर ने विमानों के अपने मौजूदा बेड़े में 20वां विमान जोड़ा है। अब कंपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन के लिए योग्य हो गई है। भारत में नियमों के तहत, किसी भी विमानन कंपनी को अंतरराष्ट्रीय उड़ान का पात्र होने के लिए अपने बेड़े में कम से कम 20 विमानों को रखना अनिवार्य है।

आकाश एयर के बेड़े में बोइंग 737 मैक्स विमान का 737-8-200 संस्करण शामिल किया गया है। विमानन कंपनी ने कहा कि वह अपने बेड़े में ऐसे विमान को जोड़ने वाली एशिया की पहली कंपनी है। खबर प्रकाशित होने तक आकाश एयर को भेजे सवाल का कोई जवाब नहीं मिल सका।

आकाश एयर के संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी विनय दुबे ने कहा, ‘आज हमने अपने विमानों के बेड़े में ऐतिहासिक बढ़ोतरी की है। इससे आकाश एयर का अंतरराष्ट्रीय अध्याय शुरू होगा। 12 महीनों के भीतर शून्य से 20 विमानों को शामिल करना यह सिर्फ आकाश के लिए रिकॉर्ड नहीं है बल्कि यह हमारी को क्षमता को दिखाता है और हमारे देश के लिए गर्व करने का एक अवसर है।’

नागर विमानन राज्य मंत्री वीके सिंह द्वारा पिछले सप्ताह लोकसभा में प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2023 तक विमानन कंपनी को 602 करोड़ रुपये का परिचालन घाटा हुआ। इसी अवधि के दौरान विमानन कंपनी ने 777.8 करोड़ रुपये कमाए जबकि इसका परिचालन व्यय 1,866 करोड़ रुपये रहा। आकाश एयर देश की सबसे नई विमानन कंपनी है, जिसने पिछले साल अगस्त में परिचालन शुरू किया था।

First Published - August 1, 2023 | 10:37 PM IST

संबंधित पोस्ट