आकाश एयर ने विमानों के अपने मौजूदा बेड़े में 20वां विमान जोड़ा है। अब कंपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन के लिए योग्य हो गई है। भारत में नियमों के तहत, किसी भी विमानन कंपनी को अंतरराष्ट्रीय उड़ान का पात्र होने के लिए अपने बेड़े में कम से कम 20 विमानों को रखना अनिवार्य है।
आकाश एयर के बेड़े में बोइंग 737 मैक्स विमान का 737-8-200 संस्करण शामिल किया गया है। विमानन कंपनी ने कहा कि वह अपने बेड़े में ऐसे विमान को जोड़ने वाली एशिया की पहली कंपनी है। खबर प्रकाशित होने तक आकाश एयर को भेजे सवाल का कोई जवाब नहीं मिल सका।
आकाश एयर के संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी विनय दुबे ने कहा, ‘आज हमने अपने विमानों के बेड़े में ऐतिहासिक बढ़ोतरी की है। इससे आकाश एयर का अंतरराष्ट्रीय अध्याय शुरू होगा। 12 महीनों के भीतर शून्य से 20 विमानों को शामिल करना यह सिर्फ आकाश के लिए रिकॉर्ड नहीं है बल्कि यह हमारी को क्षमता को दिखाता है और हमारे देश के लिए गर्व करने का एक अवसर है।’
नागर विमानन राज्य मंत्री वीके सिंह द्वारा पिछले सप्ताह लोकसभा में प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2023 तक विमानन कंपनी को 602 करोड़ रुपये का परिचालन घाटा हुआ। इसी अवधि के दौरान विमानन कंपनी ने 777.8 करोड़ रुपये कमाए जबकि इसका परिचालन व्यय 1,866 करोड़ रुपये रहा। आकाश एयर देश की सबसे नई विमानन कंपनी है, जिसने पिछले साल अगस्त में परिचालन शुरू किया था।