भारती एयरटेल जल्द ही देश भर में अपनी 5जी सेवाएं शुरू करने जा रही है। कंपनी का कहना है कि वह मार्च 2024 तक देश के सभी शहरों एवं ग्रामीण इलाकों तक अपनी 5जी सेवाएं पहुंचा देगी।
कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी एवं प्रबंध निदेशक गोपाल विट्ठल ने वित्तीय नतीजे के बाद विश्लेषकों से बातचीत में कहा, ‘हमारा इरादा अगस्त से 5जी सेवाएं शुरू करने का है। वास्तव में देश के 5,000 शहरों में 5जी नेटवर्क को चालू करने की विस्तृत योजना पूरी तरह तैयार है।’
हालांकि विट्ठल ने यह नहीं बताया कि अगस्त में किस तारीख को एयरटेल अपनी 5जी सेवाओं की शुरुआत करेगी। उन्होंने कहा कि कंपनी को अपने 5जी प्लान के लिए मूल्य निर्धारित करना अभी बाकी है। वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में एयरटेल का शुद्ध लाभ करीब छह गुना बढ़कर 1,606 करोड़ रुपये हो गया। उसने 5जी के लिए एरिक्सन, नोकिया और सैमसंग के साथ नेटवर्क करार किए हैं।
विट्ठल ने कहा, ‘हालांकि अगले तीन वर्षों के लिए हमारी पूंजीगत खर्च योजना लगभग समान स्तर पर बरकरार रहेगी लेकिन 5जी सेवाओं को तेजी से शुरू करने के कारण सालाना आधार पर पूंजीगत खर्च में कुछ वृद्धि भी हो सकती है।’ विट्ठल ने कहा, ‘वैश्विक स्तर पर 5जी के कारण किसी भी दूरसंचार ऑपरेटर के प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (एआरपीयू) में कोई खास वृद्धि नहीं हुई है। भारत में शुल्क दरें अभी भी काफी कम हैं। हम उम्मीद करते हैं कि शुल्क दरों में इजाफा होगा। इससे हमारी अर्थव्यवस्था में बदलाव आएगा और पूंजी निवेश पर रिटर्न कहीं बेहतर होगा।’ उन्होंने एयरटेल की स्पेक्ट्रम खरीद रणनीति का भी बचाव किया और कहा कि यह कम लागत पर सबसे अच्छा 5जी अनुभव प्रदान करने संबंधी कंपनी के लक्ष्य को पूरा करती है।
भारती एयरटेल ने हाल में हुई स्पेक्ट्रम नीलामी के तहत 43,084 करोड़ रुपये में 19,867 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम हासिल किया है। प्रतिस्पर्धी सेवा प्रदाता रिलायंस जियो ने 700 मेगाहर्ट्ज बैंड में स्पेक्ट्रम हासिल किया है और उसने खुद अपना नेटवर्क विकसित करने की योजना बनाई है। 700 मेगाहर्ट्ज बैंड के तहत व्यापक कवरेज मिलता है जबकि एकल नेटवर्क से एंटरप्राइज संबंधी व्यापक अवसरों को भुनाने में मदद मिलेगी। इन एंटरप्राइज अवसरों में रिमोट सिनर्जी, रोबोटिक्स, ऑटोनोमस कार आदि शामिल हैं।
विट्ठल ने कहा कि 700 मेगाहर्ट्ज बैंड के बारे में काफी भ्रांतियां हैं। उन्होंने विश्लेषकों से कहा, ‘यह बैंड प्रसार के लिहाज से 850 मेगाहर्ट्ज अथवा 900 मेगाहर्ट्ज बैंड से बिल्कुल अलग नहीं है। ये सभी बैंड बेहतर, घरों के भीतर और दूरदराज के क्षेत्रों तक कवरेज प्रदान करने में समर्थ हैं। और बेहतरीन 4जी स्पीड प्रदान करते हैं।’ एयरटेल एक गैर-एकल नेटवर्क की तैनाती करेगी और पिछले कुछ वर्षों के दौरान उसने अपनी 5जी रणनीति के तहत काफी सोच-समझकर कई सर्किल में मझोले बैंड में स्पेक्ट्रम की खरीदारी की है।
सभी उपकरण गैर-एकल मोड में काम करेंगे और इसे व्यापक परिवेश से भी मदद मिलेगी। विट्ठल ने कहा, ‘अमेरिका और दक्षिण कोरिया में एकल और गैर-एकल यानी दोनों तरह के नेटवर्क लॉन्च किए गए हैं लेकिन एकल नेटवर्क पर ट्रैफिक कुल 5जी ट्रैफिक के मुकाबले 10 फीसदी से भी कम है।’ उन्होंने कहा कि इसका एक अन्य फायदा यह भी है कि कंपनियां बिना किसी लागत के मौजूदा 4जी प्रौद्योगिकी का उपयोग कर सकती हैं।
