facebookmetapixel
Infosys के ₹18,000 करोड़ के ‘बायबैक’ की रिकॉर्ड डेट आज: जानें निवेशक कब कर पाएंगे शेयर टेंडरGold Price Today: सोना ₹1.27 लाख के करीब, चांदी में 500 रुपये की तेजी; जानें ताजा भावIndiGo पर ₹5,700 लगाकर ₹24,300 तक कमाने का मौका! HDFC सिक्योरिटीज ने बताई दमदार बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीमुफ्त योजनाएं भारत के रुपये को बना रहीं कमजोर: क्रिस्टोफर वुड की रिपोर्टBihar Election Results 2025 LIVE: शुरुआती रुझानों में NDA ने बहुमत का आंकड़ा पार किया- चुनाव आयोगStock Market Update: आईटी शेयरों में बिकवाली से बाजार में दबाव, सेंसेक्स 350 अंक टूटा; निफ्टी 25800 के नीचे फिसलाBihar Assembly elections 2025: राघोपुर से लेकर अलीनगर तक, इन 8 हॉट सीट पर रहेंगी सभी की नजरेंQ2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबाव

Air India Deal : एयरबस और अमेरिका की बोइंग को 470 विमानों का पक्का ऑर्डर

Last Updated- February 16, 2023 | 10:30 PM IST
Air India

यूरोप की दिग्गज कंपनी एयरबस (Airbus) और अमेरिका की बोइंग (Boeing) को एयर इंडिया द्वारा दिया गया ऑर्डर 840 विमानों के लिए है, जिनमें से 470 विमानों के लिए पक्का ऑर्डर है और शेष 370 विमानों का ऑर्डर विकल्प के तौर पर हैं। विमान कंपनी के चीफ कमर्शियल ऐंड ट्रांसफॉर्मेशन ऑफिसर (सीसीटीओ) निपुण अग्रवाल ने बुधवार को यह जानकारी दी।

विमान कंपनी ने मंगलवार को कहा था कि उसने एयरबस को 250 विमानों का और बोइंग को 220 विमानों का पक्का ऑर्डर दिया है। यह दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा विमानों का एक बार दिया गया ऑर्डर है।

बुधवार रात अग्रवाल ने लिंक्डइन पर कहा ‘इस ऑर्डर में 470 विमानों का पक्का ऑर्डर, 370 विकल्प और अगले दशक में एयरबस तथा बोइंग से खरीदे जाने वाले खरीद अधिकार शामिल हैं। एयरबस के पक्के ऑर्डर में 210 ए320/321नियो/एक्सएलआर और 40 ए350-900/1000 शामिल हैं।’

उन्होंने कहा कि बोइंग के पक्के ऑर्डर में 190 बी737मैक्स, 20 बी787 और 10 बी777 शामिल हैं। हमने सीएफएम इंटरनैशनल, रॉल्स-रॉयस और जीई एयरोस्पेस के साथ इंजनों के दीर्घकालिक रखरखाव के लिए भी करार किया है।

विमान कंपनी ने औपचारिक रूप से यह नहीं बताया है कि इन विमानों की डिलिवरी कब शुरू होगी। हालांकि एयरबस ने कहा है कि ए350 विमानों की डिलिवरी इस साल से शुरू हो जाएगी। सूत्रों ने कहा कि ए320 नियो परिवार के विमानों की डिलिवरी वर्ष 2026 से शुरू हो सकती है।

सूत्रों के अनुसार ए350 और बी777 का उपयोग मुख्य रूप से भारत-उत्तरी अमेरिका के मार्गों पर किया जाएगा, जबकि बी787 का परिचालन लंबी दूरी के गंतव्यों और कुछ छोटी दूरी के गंतव्यों पर किया जाएगा। एक350, बी777 और बी787 बड़े आकार वाले विमान हैं, जिनमें बड़े ईंधन टैंक होते हैं। ये उन्हें भारत-उत्तरी अमेरिका मार्गों जैसी लंबी दूरी तय करने की अनुमति देते हैं।

सूत्रों ने कहा कि हालांकि विमान कंपनी बड़े आकार वाले इन विमानों को खरीद सकती है, लेकिन छोटे आकार वाले विमान (ए320 नियो परिवार के विमान और बी737मैक्स विमान) सेल-ऐंड-लीजबैक प्रारूप के तहत लिए जा सकते हैं। सेल-ऐंड-लीजबैक प्रारूप के तहत कोई नया विमान किसी पट्टाधारक को बेचा जाता है, जो फिर इसे तुरंत ही वापस विमान कंपनी को पट्टे पर दे देती है, जिससे विमान कंपनी को अपने नकदी प्रवाह में मदद मिलती है। सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा विमान कंपनी ने विमान विनिर्माताओं और इंजन विनिर्माताओं से व्यापक सहायता का वचन लिया है।

उन्होंने कहा कि साथ ही एयर इंडिया छोटे आकार के कुछ विमानों को अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर तैनात कर सकती है। उन्होंने कहा कि विमान कंपनी आने वाले बेड़े के लिए खासा श्रमबल तैयार करने के वास्ते एक प्रशिक्षण अकादमी विकसित कर रही है, विशेष रूप से कॉकपिट और केबिन क्रू के लिए।

First Published - February 16, 2023 | 10:30 PM IST

संबंधित पोस्ट