facebookmetapixel
71st National Film Awards: शाहरुख खान को मिला करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड, ‘जवान’ के लिए बने बेस्ट एक्टरOpenAI-Nvidia की $100 बिलियन की डील के बाद दुनियाभर में रॉकेट बने सेमीकंडक्टर स्टॉक्सJioBlackRock Flexi Cap Fund: खत्म हुआ इंतजार, सब्सक्रिप्शन के लिए खुला फंड; ₹500 से निवेश शुरूएक महीने में 15% चढ़ गया Auto Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, कमाई बढ़ने से कंपनी को होगा फायदाFlipkart BBD Sale 2025: One Plus, Nothing से लेकर Samsung तक; ₹30,000 के बजट में खरीदें ये टॉप रेटेड स्मार्टफोन्सS&P ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान 6.5% पर रखा बरकरार, कहा- रीपो रेट में हो सकती है कटौतीनवी मुंबई एयरपोर्ट से शुरू होंगी एयर इंडिया की नई उड़ानें, जल्द बढ़ेंगे अंतरराष्ट्रीय कनेक्शनGST 2.0: हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस में बड़ा झटका या बड़ा मौका? जानें ब्रोकरेज ने क्या बतायाAI एजेंट बनकर आता है सूट में, और कराएगा आपके लोन की वसूली – देखिए कैसेसोना अभी और दिखाएगा तेजी! जेफरीज के क्रिस वुड ने कहा- $6,600 तक जाएगा भाव

अगले 10 सालों में 90% नौकरियों को समाप्त कर सकता है AI: कुणाल शाह

शाह ने कहा कि हम लोग स्वयं को और अधिक काबिल बनाने में पिछड़ रहे हैं।

Last Updated- September 07, 2023 | 11:22 PM IST
Nvidia

कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशल इंटेलिजेंस) अगले 10 वर्षों में नौकरियों के लिए खतरा बन सकती है। यह कहना है वित्त तकनीक क्षेत्र की कंपनी क्रेड के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुणाल शाह का। शाह ने मुंबई में ‘ग्लोबल फिंच फेस्ट’ में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि हम एआई के जोखिम को फिलहाल महसूस नहीं कर पा रहे हैं।

उन्होंने कहा, लोग सिर्फ यह समझ रहे हैं कि एआई चैट जीपीटी है मगर इसके दूरगामी परिणाम नहीं समझ पा रहे हैं। मगर मैं यह दावे के साथ कह सकता हूं कि आज जिन लोगों के पास नौकरियां हैं उनमें 90 फीसदी के पास अगले 10 वर्षों में नौकरियां नहीं रहेंगी या उनकी नौकरियां का कोई मतलब नहीं रह जाएगा।

शाह ने कहा कि हम लोग स्वयं को और अधिक काबिल बनाने में पिछड़ रहे हैं। शाह ने कहा, ‘काश ऐसा हो पता कि मैं अपने आप का एक प्रतिरूप (क्लोन) तैयार कर लेता और 10 कंपनियां खड़ी कर लेता। मैंने अब तक किसी एआई कंपनियों में निवेश नहीं किया है क्योंकि मैं इनमें किसी में भी अच्छी गुणवत्ता नहीं देखी है। मुझे लगता है कि भारत अच्छी एआई कंपनियां तैयार कर सकता है और संभवतःआगे चलकर हमें ऐसी अच्छी कंपनिया देखने को मिल सकती हैं।’

हालांकि, उन्होंने कहा कि भारत में स्टार्टअप कंपनियां एक कठिन दौड़ से गुजरने वाली हैं क्योंकि संस्थापकों को लगता है कि बिना पूंजी स्टार्टअप इकाइयों का वे परिचालन नहीं कर सकते। शाह ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें एक अरब डॉलर से अधिक मूल्यांकन वाली कंपनियों की सराहना का बंद करनी चाहिए। इसके बजाय हमें उन लोगों की सराहना सराहना करनी चाहिए जिनके पास पूंजी का भंडार है।’

कई ऐसे संस्थापक हैं जिन्होंने कितनी मुनाफे में चलने वाली कंपनियां खड़ी की हैं मगर उन्हें कोई जानता तक नहीं। हमारे देश में उद्यमशीलता में कोई कमी नहीं थी लेकिन अब हम लोगों के लिए पूंजी एक नई चीज है। शाह ने कहा कि उन्होंने केवल स्टार्टअप कंपनियों में निवेश किया है। उन्होंने कहा, ‘मैं म्युचुअल फंड या स्टॉक में निवेश नहीं करता हूं बल्कि केवल स्टार्टअप कंपनियों मे निवेश करता हूं। मैं केवल लाभ कमाने के ऐसा लिए नहीं करता हूं बल्कि इन कंपनियों को आगे बढ़ाने के लिए मेहनत करता हूं। पहले में इन स्टार्टअप कंपनियों मे निवेश करने से पहले उनके संस्थापकों से मिला करता था मगर अब ईमेल या व्हाट्सऐप पर ही काम हो जाता है।’

शाह ने कहा कि अब तक उन्होंने 70 से 80 वित्त तकनीक क्षेत्र की स्टार्टअप कंपनियों मे निवेश किया है और उनके निवेश का औसत आकार 50, 000 डॉलर रहा है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि आप 1,000 उच्च गुणवत्ता एवं क्षमता वाले संस्थापक तैयार कर सकते हैं। हम अपने देश के लोगों को नौकरियां ढूंढने वालों से नौकरियां देने वाले बना सकते हैं।’

First Published - September 7, 2023 | 10:10 PM IST

संबंधित पोस्ट