कंपनियां

आज फ्री, कल फीस! AI कंपनियों की बड़ी चाल- लेकिन क्या यूजर्स पैसे देंगे?

फ्री प्लान से AI ऐप्स की रेस तेज हुई, ChatGPT बना नंबर 1; Perplexity और DeepSeek की रैंक गिरी, लेकिन बड़ा सवाल- फ्री खत्म होने के बाद क्या भारत के यूजर्स पैसे खर्च करेंगे?

Published by
सुरजीत दास गुप्ता   
Last Updated- November 25, 2025 | 11:16 AM IST

AI Apps Free Plan: सैम ऑल्टमैन की कंपनी OpenAI ने 4 नवंबर से भारत में बड़ा दांव खेला है। कंपनी ने ChatGPT Go प्लान को एक साल के लिए पूरी तरह मुफ्त कर दिया है। इसके बाद से भारत में इस ऐप की लोकप्रियता आसमान छू रही है। गूगल प्ले स्टोर के आंकड़ों के अनुसार, ChatGPT ने 26 अक्टूबर से 24 नवंबर तक लगातार नंबर 1 की पोजिशन बनाए रखी है। इसका सीधा मतलब है कि भारतीय यूजर्स इस ऑफर पर टूट पड़े हैं।

लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती। फ्री प्लान की वजह से एक नया सवाल उठ खड़ा हुआ है। क्या भारतीय यूजर भविष्य में यह सेवा खरीदेंगे? क्योंकि फ्री देने के कारण ChatGPT की कमाई की रैंकिंग नीचे आ गई है। 4 नवंबर को ऐप “टॉप-ग्रॉसिंग” लिस्ट में नंबर 5 पर था, लेकिन 24 नवंबर तक यह नंबर 11 पर गिर गया। यह ट्रेंड दिखाता है कि मुफ्त का ऑफर भले ही लोगों को पसंद आए, लेकिन निवेशक सोच रहे हैं कि भविष्य में क्या लोग पैसे देंगे?

ChatGPT के फ्री प्लान का असर Perplexity और DeepSeek पर भी पड़ा

ChatGPT के इस कदम ने AI क्षेत्र की बाकी कंपनियों को भी प्रभावित किया है। Perplexity की रैंकिंग लगातार गिर रही है। 4 नवंबर को यह ऐप 112वें स्थान पर था, लेकिन 24 नवंबर को गिरकर 166 पर पहुंच गया। जबकि Airtel ने अपने 60 करोड़ ग्राहकों को Perplexity Pro एक साल के लिए मुफ्त करके दिया था। इसके बावजूद इसकी लोकप्रियता नीचे जा रही है।

चीन की DeepSeek ऐप भी भारत में अपनी पकड़ बनाए नहीं रख पाई। 4 नवंबर को इस ऐप की रैंक 84 थी, जो 24 नवंबर को गिरकर 92 पर आ गई। इसके विपरीत ChatGPT नंबर 1 पर है, Google Gemini नंबर 2 पर है, Perplexity 15वें स्थान पर और एलन मस्क का Grok 33वें स्थान पर है। इससे साफ पता चलता है कि भारत AI ऐप्स के लिए एक बड़ा “बैटल ग्राउंड” बन चुका है।

AI कंपनियों की फ्री ऑफर की होड़ तेज

AI मार्केट में हर बड़ी कंपनी फ्री सर्विस देकर यूजर्स को अपनी तरफ खींचने की कोशिश कर रही है। Perplexity ने सितंबर में Airtel के सभी ग्राहकों- प्रीपेड, पोस्टपेड, ब्रॉडबैंड और DTH को Pro प्लान एक साल के लिए मुफ्त दिया था। अमेरिका में यही प्लान 200 डॉलर यानी करीब ₹16,000 में मिलता है।

फरवरी 2025 में एलन मस्क ने भी भारत में अपना Grok 3 मॉडल फ्री कर दिया, लेकिन इसमें रोज उपयोग की एक सीमा है। अब OpenAI ने ChatGPT Go को फ्री करके इस रेस में और तेजी ला दी है। यह GPT-5 मॉडल पर बना है और इसमें तेज जवाब, ज्यादा क्षमता और कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। वह भी बिना मासिक शुल्क के, पूरा एक साल।

Google Gemini ने बाजार में अपनी पकड़ मजबूत की

जबकि कई AI ऐप्स नीचे जा रहे हैं, Google Gemini लगातार ऊपर चढ़ रहा है। 4 नवंबर को यह चौथे स्थान पर था, फिर 15 नवंबर को पांचवें पर गया, लेकिन 24 नवंबर तक तीसरे स्थान पर पहुंच गया। ChatGPT Go के तेजी से बढ़ने के बावजूद Gemini की पकड़ नहीं छूटी।

भारत का बड़ा सवाल: फ्री खत्म होने पर लोग पैसे देंगे क्या?

AI ऐप्स की यह फ्री-ऑफर वाली लड़ाई अब एक बड़ा सवाल खड़ा कर रही है। क्या भारतीय यूजर्स फ्री खत्म होने के बाद भी AI के लिए पैसे खर्च करेंगे? क्योंकि अभी तो ज्यादातर लोग मुफ्त मिलने के कारण इन ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन अगले कुछ महीनों में पता चलेगा कि भारत में लोग AI ऐप्स के लिए सच में पैसा देंगे या नहीं।

First Published : November 25, 2025 | 11:05 AM IST