Byjus, Byjus CEO,Byju Raveendran, Byjus Founder, Byjus FDI, highest fdi startup,most valuable startup, byjus valuation, byjus ed, ed probe byjus fdi, बायजूज, बायजूज सीईओ, बायजू रवींद्रन, बायजू ईडी,बायजू एफडीआई, बिजनेस स्टैंडर्ड हिंदी, Byju's office searched, bengaluru news, Byjus news,Byju Raveendran news,Byju,forex violations,enforcement directorate, ed tech startup, statrup news, bengaluru,fema,fema provision,Foreign Exchange Management Act
हाल ही में केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी (ED) ने एजुकेशन प्लेटफॉर्म बायजू (Byju’s) के कई ठिकानों पर छापा मारा। ED ने ये छापेमारी विदेशी निवेश से जुड़े फेमा (FEMA) नियमों के उल्लंघन को लेकर की थी।
इसे लेकर बायजू के सीईओ बायजू रवींद्रन ने अपने कर्मचारियों को लिखा है कि कंपनी मे विदेशी लेन-देन से जुड़े सभी नियमों का पालन किया है। इसके अलावा उन्होंने इसमें यह भी दावा किया है कि बायजू देश में सबसे ज्यादा विदेशी निवेश यानी FDI लाने वाला स्टार्टअप है।
इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि कि कंपनी ने 55 हजार से अधिक प्रोफेशनल्स को जॉब दी जो कि किसी भी स्टार्टअप के लिए सबसे ज्यादा है।
बता दें, देश की एजुकेशन प्लेटफॉर्म पर काम करने वाले स्टार्टअप बायजू की वैल्यू एक समय 2200 करोड़ डॉलर की थी। इसने जनरल अटलांटिक, ब्लैकरॉक और सिकोइया कैपिटल जैसे ग्लोबल इनवेस्टर्स से पैसे जुटाए हैं।
ED ने शनिवार को मारा था छापा
ईडी ने शनिवार को FEMA (फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट) के उल्लंघन को लेकर बायजू के तीन ठिकानों पर रेड डाली थी। ईडी के अनुसार साल 2011 से साल 2023 के बीच बायजू को 28 हजार करोड़ रुपये का विदेशी निवेश प्राप्त हुआ था और इसी दौरान कंपनी ने विदेशों में प्रत्यक्ष निवेश के रूप में 9754 करोड़ रुपये देश से बाहर भी भेजा था। इसी को लेकर ईडी जांच कर रही है।