Aditya Birla Fashion Q3 Result: आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड के शेयर आज यानी गुरुवार को 4 प्रतिशत गिरकर 234.5 रुपये पर आ गए, क्योंकि कंपनी ने तीसरी तिमाही में 107.60 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया, क्योंकि कंपनी ने तीसरी तिमाही में 107.60 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 11.21 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
तिमाही के दौरान परिचालन से कंपनी का राजस्व 4,166.71 करोड़ रुपये रहा, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,588.80 करोड़ रुपये से 16 प्रतिशत अधिक है।
कितना लुढ़का शेयर
सुबह 10:10 बजे, स्टॉक पिछले बंद से 2.42 प्रतिशत नीचे 237 रुपये पर कारोबार कर रहा था। पिछले तीन महीनों में शेयर बाजारों पर इसमें 10 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है। हालांकि, खबर लिखे जाते समय कंपनी के शेयर 238.30 रुपये पर कारोबार करते दिखे।
यह भी पढ़ें: Yes Bank Share Price: बाजार खुलते ही रॉकेट हुआ शेयर! 39 करोड़ शेयर की बड़ी डील के बाद आया उछाल
आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी के अनुसार, आलोच्य तिमाही के नतीजे टीसीएनएस क्लोदिंग और स्टाइलवर्स लाइफस्टाइल के अधिग्रहण के कारण पिछली तिमाहियों से तुलनीय नहीं हैं।
एबीएफआरएल का कुल खर्च दिसंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में 4,302,93 करोड़ रुपये रहा है। समीक्षाधीन तिमाही में ‘मदुरा फैशन एंड लाइफस्टाइल’ की आय 2,940.82 करोड़ रुपये रही, जबकि पैंटलूंस की आमदनी 1,297.47 करोड़ रुपये रही है।