facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: टाइगर ग्लोबल को टैक्स में राहत नहीं, मॉरीशस स्ट्रक्चर फेलएशिया प्राइवेट क्रेडिट स्ट्रैटिजी के लिए KKR ने जुटाए 2.5 अरब डॉलर, निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ीचीन के कदम से देसी प्लास्टिक पाइप कंपनियों को दम, पिछले एक साल में शेयर 23% टूटेसेबी लाएगा म्युचुअल फंड वर्गीकरण में बड़ा बदलाव, पोर्टफोलियो ओवरलैप पर कसेगी लगामRIL Q3FY26 results preview: रिटेल की सुस्ती की भरपाई करेगा एनर्जी बिजनेस, जियो बनेगा कमाई का मजबूत सहाराIPO दस्तावेजों में और सख्त खुलासे जरूरी: जोखिम, वैल्यूएशन और फंड के इस्तेमाल पर पारदर्शिता बढ़ाने की सेबी प्रमुख की अपीलNSE को बड़ी राहत: सेबी ने कोलोकेशन-डार्क फाइबर मामलों के निपटान को दी सैद्धांतिक मंजूरी, IPO का रास्ता साफEditorial: रिकॉर्ड व्यापार अधिशेष के पीछे चीन की कमजोर अर्थव्यवस्था और अधूरे सुधारों की सच्चाईअनुपालन से करुणा तक: ग्राहक शिकायतों के निपटारे में आरबीआई का नया मानव-केंद्रित मॉडलटैक्स बदलाव से ज्यादा व्यय और राजकोषीय सुधारों पर केंद्रित होता आम बजट

अदाणी ग्रुप ने शुरू किया भारत का पहला ऑफ-ग्रिड ग्रीन हाइड्रोजन संयंत्र, 100% सोलर एनर्जी पर आधारित

Adani Group ने इसे राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है। यह संयंत्र दिखाता है कि पूरी तरह अक्षय ऊर्जा से हाइड्रोजन बनाना संभव है।

Last Updated- June 23, 2025 | 2:20 PM IST
Adani Power

अदाणी ग्रुप (Adani Group) ने भारत का पहला ‘ऑफ-ग्रिड ग्रीन हाइड्रोजन’ संयंत्र शुरू किया है। यह संयंत्र गुजरात के कच्छ में प्रायोगिक स्तर पर चालू किया गया है। कंपनी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

यह संयंत्र मुख्य बिजली ग्रिड से जुड़ा नहीं है। इसकी पूरी ऊर्जा जरूरत सौर और पवन जैसे रिन्यूएबल एनर्जी स्रोतों से पूरी होती है। इसमें हाइड्रोजन बनाने के लिए ‘इलेक्ट्रोलिसिस’ तकनीक का इस्तेमाल होता है। यह संयंत्र अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (ANIL) ने बनाया है। यह अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की स्वच्छ ऊर्जा (Clean Energy) इकाई है। संयंत्र की क्षमता 5 मेगावाट है।

कंपनी ने इसे राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है। यह संयंत्र दिखाता है कि पूरी तरह अक्षय ऊर्जा से हाइड्रोजन बनाना संभव है। यह तकनीक भारी प्रदूषण वाले उद्योगों में भी काम आ सकती है। यह संयंत्र पूरी तरह सौर एनर्जी से चलता है। इसमें बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) भी लगा है। इसलिए यह पूरी तरह ऑफ-ग्रिड काम करता है।

कंपनी का कहना है कि यह संयंत्र एक नया उदाहरण पेश करता है। यह बताता है कि बिना बिजली ग्रिड से जुड़े भी हाइड्रोजन बनाना संभव है। हाइड्रोजन ऊर्जा का सबसे स्वच्छ स्रोत माना जाता है। इसके जलने पर सिर्फ पानी की भाप निकलती है, कोई प्रदूषण नहीं होता।

First Published - June 23, 2025 | 2:20 PM IST

संबंधित पोस्ट