प्रतीकात्मक तस्वीर
अदाणी पावर ने बुधवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 (FY25) की तीसरी तिमाही के रिजल्ट की घोषणा कर दी। कंपनी का Q3 में नेट प्रॉफिट 11.7 प्रतिशत बढ़कर 3,057.21 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 2,737.96 करोड़ रुपये था।
अगर बात रेवेन्यू की करें तो साल दर साल (Y-o-Y) 5.2 प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी हुई, जो कि 12,991.44 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,671.18 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, तिमाही आधार पर, रेवेन्यू में 8.4 प्रतिशत की गिरावट आई, जो कि 3,337.80 करोड़ रुपये था। बता दें कि दूसरी तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 13,339 करोड़ रुपए रहा था।।
कंपनी के कुल खर्चों में साल दर साल 6.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो कि 10,144.89 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,774.80 करोड़ रुपये हो गया और तिमाही आधार पर 8.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जो कि 9,928.76 करोड़ रुपये था। ईंधन, जो कुल खर्चों का लगभग 70 प्रतिशत है, में साल दर साल 1.6 प्रतिशत की मामूली गिरावट आई और यह 7,424.72 करोड़ रुपये से घटकर 7,548.98 करोड़ रुपये हो गया, लेकिन तिमाही आधार पर 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो कि 7,032.22 करोड़ रुपये था।
ALSO READ: Q3 Results: Tata Motors के मुनाफे में 22% की गिरावट, ये 3 वजहें बनी नुकसान का बड़ा कारण
कंपनी ने यह भी बताया कि इसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 5,000 करोड़ रुपये तक की राशि जुटाने के लिए योग्य संस्थागत प्लेसमेंट (QIP) के रास्ते से पैसे जुटाने की मंजूरी दी है।
इसके अलावा, बोर्ड ने गैर-परिवर्तनीय बांड (NCDs) के माध्यम से धन जुटाने के अपने पहले की योजना को 5,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 11,000 करोड़ रुपये तक करने की मंजूरी दी है।
अदाणी पावर के शेयर बीएसई पर दोपहर 523.5 रुपये पर व्यापार कर रहे थे, जो Q3FY25 के वित्तीय परिणामों की घोषणा के बाद 5 प्रतिशत से अधिक बढ़ गए थे।