कंपनियां

Adani Power Q3 Results: Adani Group की कंपनी को हुआ 2,738 करोड़ रुपये का मुनाफा, रेवेन्यू में भी दमदार इजाफा

पिछले साल की समान अवधि में (FY23Q3) में Adani Power ने 8.77 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था। कंपनी की टोटल इनकम में भी इजाफा हुआ है।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- January 25, 2024 | 6:22 PM IST

भारत के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अदाणी की कंपनी अदाणी पावर लिमिटेड (Adani Power Ltd) ने वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही (FY23Q3) के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में भारत की सबसे बड़ी थर्मल पावर प्रोड्यूसर कंपनी यानी अदाणी पावर ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में उसने 2,737.96 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया है।

पिछले साल की समान अवधि में (FY23Q3) में कंपनी ने 8.77 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था । तिमाही आधार पर देखा जाए तो कंपनी ने सितंबर तिमाही (FY24Q2) में 6,594.17 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।

बढ़ा रेवेन्यू

BSE को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि सालाना आधार पर (YoY) Adani Power का ऑपरेशन से रेवेन्यू बढ़कर 12,991.44 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि (FY23Q3) में कंपनी ने 7,764.41 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था, जबकि बीती तिमाही (FY24Q2) में इसने 12,990.58 करोड़ रुपये का ऑपरेशन से रेवेन्यू दर्ज किया था।

बढ़ी टोटल इनकम, मगर QoQ कम

Adani Group की इस कंपनी की टोटल इनकम भी दिसंबर तिमाही में पिछले साल के 8,290.21 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर FY24Q3 में 13,355.27 करोड़ रुपये हो गई है। हालांकि तिमाही आधार पर (QoQ) टोटल इनकम में कमी देखने को मिली। कंपनी ने सितंबर तिमाही (FY24Q2) में 14,935.68 करोड़ रुपये की टोटल इनकम दर्ज की थी।

खर्च में हुआ इजाफा

Adani Power ने सालाना और तिमाही दोनों आधार पर खर्च में बढ़ोतरी की है। पिछले साल की समान अवधि (FY23Q3) में इसने 8,078.31 करोड़ रुपये, पिछली तिमाही (FY24Q2) में 9,712.11 करोड़ रुपये का खर्च दर्ज किया था। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही (FY24Q3) में कंपनी ने सभी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 10,144.89 करोड़ रुपये का टोटल खर्च दर्ज किया।

शानदार परफॉर्मेंस पर क्या कहा कंपनी ने?

अदाणी पावर के CEO एसबी ख्यालिया (S B Khyalia) ने बयान में कहा कि वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही यानी FY24Q3 के रिजल्ट इस बात का प्रमाण हैं कि कंपनी उत्कृष्टता के उच्चतम मानकों को हासिल करके सभी क्षेत्रों में अपनी लीडरशिप जारी रखी है।

उन्होंने कहा कि कंपनी की लिक्विडिटी में सुधार हुआ है, जिसका उपयोग उसने कर्ज को कम करने के लिए किया है।

शेयरों में भी उछाल

आज के कारोबारी दिन में रिजल्ट्स जारी होने के पहले ही शेयर बाजार बंद हो गए। BSE पर कंपनी के शेयर हालांकि BSE पर 4.40 फीसदी के उछाल के साथ 542.50 पर बंद हुए।

First Published : January 25, 2024 | 5:50 PM IST