कंपनियां

Adani Power ने फिर बढ़ाया बिजली बनाने का टार्गेट, अब उत्पादन क्षमता को 30 गीगावाट से अधिक करने का लक्ष्य

Adani Power इस लक्ष्य को अपने मौजूदा प्लांट के विस्तार और नए प्लांट खरीदने के मिश्रण के माध्यम से हासिल करने की योजना बना रही है।

Published by
अमृता पिल्लई   
Last Updated- July 02, 2024 | 9:39 PM IST

प्राइवेट बिजली कंपनी अदाणी पावर देश की बढ़ती बिजली मांग को पूरा करने के लिए अपनी बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ा रही है। मई से दो बार संशोधन के बाद, अदाणी पावर अब 2030 तक अपनी क्षमता को 30 गीगावाट (GW) से अधिक तक ले जाने का लक्ष्य रख रही है।

अदाणी पावर ने जून में दी गई अपनी प्रेजेंटेशन के अनुसार, अब 2029-30 तक अपनी क्षमता को 30.67 गीगावाट तक ले जाने की योजना बनाई है। कंपनी इसे अपने मौजूदा प्लांट के विस्तार और नए प्लांट खरीदने के मिश्रण के माध्यम से हासिल करने की योजना बना रही है।

अदाणी पावर ने अपनी प्रेजेंटेशन में कहा था कि वह एक और गीगावाट क्षमता खरीदने का प्रस्ताव रख रही है। यह कोस्टल एनर्जेन और लैंको अमरकंटक पावर की कुल 1.8 गीगावाट की चल रही खरीद के अलावा है। 30+ गीगावाट का यह लक्ष्य मई के बाद से दूसरा संशोधन है।

अदाणी पावर की वर्तमान क्षमता 15.25 गीगावाट है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में कहा था कि वह इसे 21 गीगावाट तक ले जाएगी। मई में, एक प्रेजेंटेशन में कंपनी ने इस संख्या को बढ़ाकर वित्त वर्ष 2030 तक 24+ गीगावाट कर दिया था।

जून की प्रेजेंटेशन में दूसरा संशोधन करके इसे 30+ गीगावाट कर दिया गया। प्रेजेंटेशन में कहा गया था, “भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट थर्मल पावर उत्पादक वित्त वर्ष 2030 तक अपनी क्षमता को दोगुना करने के रास्ते पर मजबूती से चल रहा है।”

सोमवार को अदाणी पावर को भेजे गए ईमेल में दो बार लक्ष्य बढ़ाने का कारण पूछा गया था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

नए 30.67 गीगावाट के लक्ष्य में से, 25.87 गीगावाट चालू और नए प्लांट से आएगा, जिसमें संभावित खरीद भी शामिल है। बाकी 4.8 गीगावाट पुराने प्लांट के विस्तार से आएगा। अदाणी के मई के लक्ष्य पर विशेषज्ञों ने चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था कि देश हरित ऊर्जा और ऊर्जा भंडारण की ओर बढ़ रहा है, ऐसे में कोयले से बिजली बनाना कितना सही है। कंपनी के नियामक समूह प्रमुख शैलेश सावा ने कहा, “जो क्षमता बढ़ेगी, उसके इस्तेमाल की पर्याप्त गुंजाइश है।”

First Published : July 2, 2024 | 9:39 PM IST