गौतम अदाणी (Gautam Adani) की अगुवाई वाले अदाणी ग्रुप (Adani Group) ने कहा है कि उसे अमेरिकी रेगुलेटर्स की तरफ से निवेशकों को भेजे गए किसी सम्मन की जानकारी नहीं है।
अदाणी ग्रुप के प्रवक्ता ने कहा, “हमें निवेशकों को दिए गए ऐसे किसी सम्मन के बारे में जानकारी नहीं है। हमारे विभिन्न जारीकर्ता समूह इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि खुलासे पूर्ण हैं, जैसा कि संबंधित जारीकर्ता के परिपत्रों में बताया गया है।”
अदाणी ग्रुप की तरफ से यह बयान दरअसल ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के बाद आया है। रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी नियामक ने अदाणी ग्रुप के बड़े शेयरहोल्डर्स से पूछाताछ शुरू की है कि ग्रुप के साथ उनकी क्या बातचीत हुई।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट के बाद अदाणी ग्रुप को हुए नुकसान के बाद ग्रुप ने अपने निवेशकों को भरोसा दिलाने के लिए उनसे बातचीत की थी ।
अब इस पर अमेरिकी नियामक की इसपर नजर पड़ी है और उन्होंने अदाणी ग्रुप के बड़े शेयरहोल्डर्स से पूछाताछ शुरू की है कि ग्रुप के साथ उनकी क्या बातचीत हुई।
बता दें कि इस अदाणी ग्रुप पर अटार्नी ऑफिस पिछले कुछ महीने से जांच कर रही है। साथ ही अमेरिकी बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन भी इस पर जांच कर रही है।
इसके अलावा, भारतीय बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) भी अदाणी ग्रुप की कंपनियों को लेकर जांच कर रहा है।