facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

अमेरिकी रेगुलेटर की ओर से शेयरहोल्डर्स को भेजे गए किसी ‘सम्मन’ की जानकारी नहीं: Adani Group

रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी नियामक ने अदाणी ग्रुप के बड़े शेयरहोल्डर्स से पूछाताछ शुरू की है

Last Updated- June 23, 2023 | 4:08 PM IST
Gautam Adani

गौतम अदाणी (Gautam Adani) की अगुवाई वाले अदाणी ग्रुप (Adani Group) ने कहा है कि उसे अमेरिकी रेगुलेटर्स की तरफ से निवेशकों को भेजे गए किसी सम्मन की जानकारी नहीं है।

अदाणी ग्रुप के प्रवक्ता ने कहा, “हमें निवेशकों को दिए गए ऐसे किसी सम्मन के बारे में जानकारी नहीं है। हमारे विभिन्न जारीकर्ता समूह इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि खुलासे पूर्ण हैं, जैसा कि संबंधित जारीकर्ता के परिपत्रों में बताया गया है।”

अदाणी ग्रुप की तरफ से यह बयान दरअसल ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के बाद आया है। रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी नियामक ने अदाणी ग्रुप के बड़े शेयरहोल्डर्स से पूछाताछ शुरू की है कि ग्रुप के साथ उनकी क्या बातचीत हुई।

रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट के बाद अदाणी ग्रुप को हुए नुकसान के बाद ग्रुप ने अपने निवेशकों को भरोसा दिलाने के लिए उनसे बातचीत की थी ।

अब इस पर अमेरिकी नियामक की इसपर नजर पड़ी है और उन्होंने अदाणी ग्रुप के बड़े शेयरहोल्डर्स से पूछाताछ शुरू की है कि ग्रुप के साथ उनकी क्या बातचीत हुई।

बता दें कि इस अदाणी ग्रुप पर अटार्नी ऑफिस पिछले कुछ महीने से जांच कर रही है। साथ ही अमेरिकी बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन भी इस पर जांच कर रही है।

इसके अलावा, भारतीय बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) भी अदाणी ग्रुप की कंपनियों को लेकर जांच कर रहा है।

First Published - June 23, 2023 | 4:08 PM IST

संबंधित पोस्ट