facebookmetapixel
SME शेयर मामले में 26 लोगों पर सेबी की पाबंदी, ₹1.85 करोड़ का जुर्माना लगायाRupee vs Dollar: कंपनियों की डॉलर मांग से रुपये में कमजोरी, 89.97 प्रति डॉलर पर बंदGold-Silver Price: 2026 में सोने की मजबूत शुरुआत, रिकॉर्ड तेजी के बाद चांदी फिसलीतंबाकू कंपनियों पर नए टैक्स की चोट, आईटीसी और गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में भारी गिरावटम्युचुअल फंड AUM ग्रोथ लगातार तीसरे साल भी 20% से ऊपर रहने की संभावना2025 में भारती ग्रुप का MCap सबसे ज्यादा बढ़ा, परिवार की अगुआई वाला देश का तीसरा सबसे बड़ा कारोबारी घराना बनावित्त मंत्रालय का बड़ा कदम: तंबाकू-सिगरेट पर 1 फरवरी से बढ़ेगा शुल्कAuto Sales December: कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, ऑटो कंपनियों ने बेच डालें 4 लाख से ज्यादा वाहनकंपस इंडिया अब ट्रैवल रिटेल में तलाश रही मौके, GCC पर बरकरार रहेगा फोकसलैब में तैयार हीरे की बढ़ रही चमक, टाइटन की एंट्री और बढ़ती फंडिंग से सेक्टर को मिला बड़ा बूस्ट

Adani Group: डॉलर बांड के जरिए 500 मिलियन डॉलर जुटाने पर विचार कर रहा अदाणी ग्रुप

बीते एक साल में अदाणी ग्रुप ने अपने वित्त में सुधार किया है और नये प्रोजेक्ट हासिल करने में सफलता पाई है

Last Updated- February 06, 2024 | 3:21 PM IST
Adani Airports IPO:

भारतीय अरबपति गौतम अदाणी का ग्रुप (Adani Group) डॉलर बांड के जरिए लगभग 500 मिलियन डॉलर जुटाने पर चर्चा कर रहा है, जो पिछले साल अमेरिकी शॉर्ट सेलर Hindenburg Research की रिपोर्ट के बाद ग्रुप का पहला अंतरराष्ट्रीय निर्गम (issuance) है। गौर करने वाली बात है कि बीते साल हिंडनबोर्ड रिपोर्ट के बाद कंपनी की ऋण चुकाने की क्षमता को लेकर चिंता पैदा हो गई थी।

सौर ऊर्जा कंपनी अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड एक सौदे के बारे में विदेशी बैंकों से बात कर रही है, जिसमें एक अमेरिकी बैंक भी शामिल है। विवरण निजी हैं, और बिक्री, जो इस वर्ष के अंत में होने की उम्मीद है, अभी तक पुष्टि नहीं की गई है और अभी भी बदल सकती है।

हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा धोखाधड़ी और स्टॉक हेरफेर का आरोप लगाए जाने के बाद से ग्रुप के वित्त पर कड़ी नजर रखी जा रही है, जिसे अदाणी ने कई बार नकारा है। इस रिपोर्ट के कारण समूह के शेयरों और बांडों में गिरावट आई, जिससे संकेत मिलता है कि भविष्य में पूंजी जुटाने पर ग्रुप को ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है।

जनवरी 2023 में आरोपों के सार्वजनिक होने के बाद, अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड और एसीसी लिमिटेड के अधिग्रहण के लिए ऋण रीफाइनेंस की चर्चा रुक गई। हालांकि, अदाणी साल के अंत में 3.5 बिलियन डॉलर का फंडिंग पैकेज हासिल करने में कामयाब रहे।

बीते एक साल में अदाणी ग्रुप ने अपने वित्त में सुधार किया है और नये प्रोजेक्ट हासिल करने में सफलता पाई है, जिससे निवेशकों और ऋणदाताओं का उन्होंने भरोसा फिर से हासिल किया है। इसके स्टॉक और बॉन्ड बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, और इसे GQG पार्टनर्स LLC और कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी जैसे बड़े नामों से नए निवेश मिले हैं। (ब्लूमबर्ग के इनपुट के साथ)

First Published - February 6, 2024 | 3:21 PM IST

संबंधित पोस्ट