Adani Green Energy Q1FY25 results: अदाणी ग्रुप की एनर्जी सेक्टर की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के लिए गुरुवार को अपने नतीजों का ऐलान किया। Q1FY25 में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 95 फीसदी बढ़कर 629 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि यानी Q1FY24 में यह 323 करोड़ रुपये था।
शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने बताया कि इसकी कुल आय Q1FY25 में 22.5 फीसदी बढ़कर 3,122 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 2,550 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि रेवेन्यू, एबिटा और कैश प्रॉफिट में मजबूत वृद्धि मुख्य रूप से पिछले वर्ष की तुलना में 2,618 मेगावाट की क्षमता वृद्धि से प्रेरित है।
अदाणी ग्रीन एनर्जी के सीईओ अमित सिंह ने बयान में कहा, “अदाणी ग्रीन अपनी 2030 तक 50 GW क्षमता के लक्ष्य को हासिल करने की राह पर है, जिसमें कम से कम 5 GW ऊर्जा भंडारण शामिल है, जिसे पंप्ड हाइड्रो के रूप में स्थापित किया जाएगा। इसके लिए स्थलों का चयन कर लिया गया है और निकासी के लिए स्पष्ट दृष्टिकोण है।”
बयान में कहा गया है कि नई स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं के साथ परिचालन क्षमता 31 फीसदी बढ़कर 10,934 मेगावाट हो गई है, जिसमें खावड़ा में 2,000 मेगावाट सौर क्षमता, राजस्थान में 418 मेगावाट सौर क्षमता और गुजरात में 200 मेगावाट पवन क्षमता शामिल है।
Also read: Canara Bank Q1 Results: बैंक का पहली तिमाही का नेट प्रॉफिट 10% बढ़कर 3,905 करोड़ रुपये पहुंचा
ऊर्जा बिक्री एक साल पहले की अवधि में 6,023 मिलियन यूनिट से 22 प्रतिशत बढ़कर 7,356 मिलियन यूनिट हो गई।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बंपर मुनाफा दर्ज करने के बाद अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में शानदार तेजी देखी गई। BSE पर, कंपनी का शेयर 6.10 फीसदी की तेजी के साथ 1820.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ