facebookmetapixel
Nepal GenZ protests: नेपाल में क्यों भड़का प्रोटेस्ट? जानिए पूरा मामलाPhonePe का नया धमाका! अब Mutual Funds पर मिलेगा 10 मिनट में ₹2 करोड़ तक का लोनभारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरेंNepal GenZ protests: पीएम ओली का इस्तीफा, एयर इंडिया-इंडिगो ने उड़ानें रद्द कीं; भारतीयों को नेपाल न जाने की सलाह26% तक चढ़ने को तैयार Adani Green, Suzlon समेत ये 5 Energy Stocks, टेक्निकल चार्ट पर दिख रहा ब्रेकआउट

Adani Green Energy ने कर लिया रकम का इंतजाम, 2030 तक करेगी 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश

कंपनी में टोटालएनर्जीज द्वारा 30 करोड़ डॉलर का इक्विटी निवेश किया गया है, जबकि अदाणी परिवार ने 9,350 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर वारंट खरीदे हैं।

Last Updated- June 25, 2024 | 10:03 PM IST
Adani Energy

अदाणी समूह (Adani Group) की अक्षय ऊर्जा कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) वर्ष 2030 तक 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी और पूरी परियोजना के लिए वह रकम का इंतजाम पहले ही कर चुकी है। अदाणी ग्रीन एनर्जी के कार्यकारी निदेशक सागर अदाणी ने यह जानकारी दी।

अदाणी ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा, ‘मौजूदा क्षमता 10.9 गीगावॉट से बढ़ाकर 50 गीगावॉट किए जाने के लिए संपूर्ण वित्तीय व्यवस्था पहले ही कर ली गई है। 25 प्रतिशत इक्विटी योगदान पहले ही किया जा चुका है और शेष कर्ज ऋणदाताओं द्वारा दिया जाना है।’ अदाणी ने कहा, ‘हम वर्ष 2030 तक 50,000 करोड़ रुपये के एबिटा की उम्मीद कर रहे हैं।’

अदाणी ने कहा, ‘हमारी कंपन उन अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए बोली लगा रही है, जो हमारी रिटर्न की आंतरिक दर (आईआरआर) को पूरा करती हैं और जब तक इस पर स्थिति स्पष्ट नहीं हो जाती, तब तक हम परियोजना के साथ आगे नहीं बढ़ेंगे।’

कंपनी में टोटालएनर्जीज द्वारा 30 करोड़ डॉलर का इक्विटी निवेश किया गया है, जबकि अदाणी परिवार ने 9,350 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर वारंट खरीदे हैं। इसमें से अदाणी परिवार ने 2,338 करोड़ रुपये का निवेश कर दिया है तथा शेष राशि 18 महीने के सबस्क्रिप्शन में प्राप्त होगी।

अदाणी ग्रीन एनर्जी के मुख्य कार्याधिकारी अमित सिंह ने कहा, ‘इसके साथ ही, हमने सितंबर 2024 में देय 75 करोड़ डॉलर के होल्डको बॉन्ड पूरी तरह भुनाए जाने के लिए रिजर्व भी बनाए रखा है और इक्विटी के नजरिए से 2030 तक 50 गीगावॉट तक की वृद्धि को सुरक्षित करने के लिए इक्विटी का एकमुश्त नियोजन भी सुनिश्चित किया है।’

अपनी पूंजी प्रबंधन योजना के बारे में सिंह ने कहा कि कंपनी ऐसे अनुशासित दृष्टिकोण पर अमल कर रही है जो जोखिम दूर करने और प्रतिफल अनुकूल बनाने पर केंद्रित हो।

उन्होंने कहा, ‘25 वर्षीय अक्षय ऊर्जा पीपीए के साथ हमने हमारा मुख्य उद्देश्य ऋण की परिपक्वता को पीपीए अवधि के साथ अनुकूल बनाना है, जिससे ऋण भुगतान का जोखिम कम हो। हमने पूंजी के विविध पूल तक पहुंच विकसित की है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हम पूर्ण वित्त पोषित वृद्धि में सक्षम हैं।’

First Published - June 25, 2024 | 9:52 PM IST

संबंधित पोस्ट