अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) ने बुधवार को कहा कि उसे खपत से ज्यादा पानी बचाने यानी संरक्षण के प्रयासों के लिए एक वैश्विक संस्था से सर्टिफिकेट मिला है।
कंपनी ने बयान में कहा कि एक फ्री ग्लोबल एश्योरेंस एजेंसी DNV ने AGEL को ‘वॉटर पॉजिटिव’ (Water Positive) के तौर पर सत्यापित किया है। कंपनी ने कहा, ‘यह सत्यापन दर्शाता है कि AGEL का जल संरक्षण उसकी खपत से कहीं अधिक है।’
DNV ने AGEL को यह प्रमाणपत्र देने के पहले तमिलनाडु, राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात एवं आंध्र प्रदेश स्थित 200 मेगावॉट से अधिक क्षमता वाली ऑपरेटिंग यूनिट में जल संतुलन इंडेक्स का आकलन किया।
Also Read: धड़ल्ले से बिक रही है Audi की गाड़ियां, जनवरी-मार्च तिमाही में बिक्री हुई डबल
इस आकलन के मुताबिक, कंपनी का जल संतुलन इंडेक्स 1.12 है जो कि वित्त वर्ष 2024-25 तक शुद्ध जल निरपेक्ष होने के लक्ष्य से भी अधिक है। AGEL अदाणी समूह की नवीकरणीय ऊर्जा इकाई है।