facebookmetapixel
Editorial: भारत ने टाली बाहरी संकट की मार, विकास के लिए स्थिरता जरूरीचयनात्मक खुलापन और कड़ी जांच के बीच विदेशी बैंकों के लिए भारत में बदलता परिदृश्यनिराशा से समाधान तक: कैसे भारत पराली जलाने की समस्या का कर सकता है अंत₹353 तक जाएगा Maharatna PSU Stock! ब्रोकरेज की सलाह- खरीद लें, मिल सकता है 36% मुनाफाभारत में तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराध, ‘जीरो-ट्रस्ट मॉडल’ बनेगा BFSI सेक्टर की ढालयोगी सरकार की बड़ी पहल, बुंदेलखंड को मिलेगा अपना एयरपोर्ट; बीडा बनेगा यूपी का नया औद्योगिक हबअमेरिकी टैरिफ का विकल्प खोजने में लगे कपड़ा कारोबारीMaharashtra: सोयाबीन, मूंग और उड़द की MSP पर खरीद शुरू; किसानों के लिए पंजीकरण खुलेसबसे बुरा दौर अब पीछे छूटा, लेकिन माइक्रोफाइनेंस सेक्टर के लिए लिक्विडिटी सपोर्ट बेहद जरूरीITC Q2 Results: सितंबर तिमाही में मुनाफा मामूली बढ़कर ₹5186 करोड़, रेवेन्यू में हल्की गिरावट

Adani Enterprises की Q1 कमाई दोगुनी, नए एनर्जी डिवीजन ने दी मजबूती

अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 25,472.40 करोड़ रुपये का ऑपरेशन रेवेन्यू दर्ज किया

Last Updated- August 01, 2024 | 4:15 PM IST
Adani Group

अदाणी एंटरप्राइजेज की पहली तिमाही की कमाई गुरुवार को दोगुने से भी ज्यादा हो गई। नए एनर्जी डिवीजन में बढ़ोतरी ने कोयला व्यापार में कमजोरी की भरपाई की। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि 30 जून को समाप्त तिमाही में कंसोलिडेटिड नेट प्रॉफिट 674 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,455 करोड़ रुपये (लगभग 174 मिलियन डॉलर) हो गया। यह कंपनी अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी है।

अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 25,472.40 करोड़ रुपये का ऑपरेशन रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले साल की इसी अवधि के 23,015.94 करोड़ रुपये से 10.67 प्रतिशत अधिक है।

रेवेन्यू में बढ़ोतरी मुख्य रूप से ANIL (अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड) इकोसिस्टम और एयरपोर्ट्स की मजबूत ऑपरेशनल परफॉरमेंस के कारण हुई।

कंपनी ने एक रिलीज में कहा कि इन कारोबारों का कुल EBITDA में योगदान अब Q1 FY24 में 45 प्रतिशत की तुलना में Q1 FY25 में बढ़कर 62 प्रतिशत हो गया है। एएनआईएल इकोसिस्टम सोलर मैन्युफैक्चरिंग और विंड टर्बाइन कारोबार ने सालाना आधार पर 3.6 गुना की वृद्धि के साथ अब तक का सबसे अधिक 1,642 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया है और अब इसके मजबूत ऑपरेशनल परफॉरमेंस के चलते कुल EBITDA में 38 प्रतिशत का योगदान है।

EBITDA में 48 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और यह 4,300 करोड़ रुपये हो गई है। शेयर बाजार में अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 1.76 प्रतिशत बढ़कर 3,225 रुपये पर बंद हुए। इस कीमत पर, शेयर साल की शुरुआत से अब तक (YTD) 10.63 प्रतिशत चढ़ चुका है।

First Published - August 1, 2024 | 4:15 PM IST

संबंधित पोस्ट