अदाणी एंटरप्राइजेज की पहली तिमाही की कमाई गुरुवार को दोगुने से भी ज्यादा हो गई। नए एनर्जी डिवीजन में बढ़ोतरी ने कोयला व्यापार में कमजोरी की भरपाई की। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि 30 जून को समाप्त तिमाही में कंसोलिडेटिड नेट प्रॉफिट 674 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,455 करोड़ रुपये (लगभग 174 मिलियन डॉलर) हो गया। यह कंपनी अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी है।
अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 25,472.40 करोड़ रुपये का ऑपरेशन रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले साल की इसी अवधि के 23,015.94 करोड़ रुपये से 10.67 प्रतिशत अधिक है।
रेवेन्यू में बढ़ोतरी मुख्य रूप से ANIL (अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड) इकोसिस्टम और एयरपोर्ट्स की मजबूत ऑपरेशनल परफॉरमेंस के कारण हुई।
कंपनी ने एक रिलीज में कहा कि इन कारोबारों का कुल EBITDA में योगदान अब Q1 FY24 में 45 प्रतिशत की तुलना में Q1 FY25 में बढ़कर 62 प्रतिशत हो गया है। एएनआईएल इकोसिस्टम सोलर मैन्युफैक्चरिंग और विंड टर्बाइन कारोबार ने सालाना आधार पर 3.6 गुना की वृद्धि के साथ अब तक का सबसे अधिक 1,642 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया है और अब इसके मजबूत ऑपरेशनल परफॉरमेंस के चलते कुल EBITDA में 38 प्रतिशत का योगदान है।
EBITDA में 48 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और यह 4,300 करोड़ रुपये हो गई है। शेयर बाजार में अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 1.76 प्रतिशत बढ़कर 3,225 रुपये पर बंद हुए। इस कीमत पर, शेयर साल की शुरुआत से अब तक (YTD) 10.63 प्रतिशत चढ़ चुका है।