facebookmetapixel
25 की उम्र में रचा इतिहास! मैथिली ठाकुर बनीं बिहार की सबसे कम उम्र की MLA; जानें पिछले युवा विजेताओं की लिस्टDividend Stocks: अगले हफ्ते 50 से अधिक कंपनियां बाटेंगी डिविडेंड, शेयधारकों को मिलेगा अतिरिक्त मुनाफाBonus Stocks: हर एक पर पांच शेयर फ्री! ऑटो सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट फिक्सBihar Election Results: महागठबंधन की उम्मीदें क्यों टूटीं, NDA ने डबल सेंचुरी कैसे बनाई?इंडिगो 25 दिसंबर से नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 10 शहरों के लिए शुरू करेगी घरेलू उड़ानेंDelhi Weather Update: सावधान! दिल्ली-NCR में जहरीली हवा का कहर, IMD ने कोल्ड-वेव अलर्ट जारी कियाNowgam Blast: फरीदाबाद में जब्त विस्फोटकों के कारण श्रीनगर में पुलिस थाने में धमाका; 8 की मौत, 27 घायलDecoded: 8वें वेतन आयोग से कर्मचारी और पेंशनरों की जेब पर क्या असर?DPDP के नए नियमों से बढ़ी ‘कंसेंट मैनेजर्स’ की मांगसरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइन

बेमौसम बरसात की मार से ठंडा पड़ गया एसी का बाजार

Last Updated- December 07, 2022 | 7:43 AM IST

महंगाई और कच्चे माल की बेतहाशा बढ़ती कीमतों की वजह से पहले ही परेशानी से जूझ रही एयर कंडीशनर बनाने वाली नामी गिरामी कंज्यूमर डयूरेबल्स कंपनियों पर अब नुकसान की बरसात होने लगी है।


उत्तर भारत में मॉनसून की शुरुआती बौछारों ने ही एयर कंडीशनर यानी एसी की बिक्री पर ग्रहण लगा दिया है। एसी की बिक्री में पिछले साल जून के महीने में तकरीबन 25-35 फीसद की बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन इस साल बढ़ोतरी के इस आंकड़े में  की तुलना में इस वर्ष इस अवधि में यह 10 फीसदी रही।

कम होती बिक्री और अधिक उत्पादन लागत की वजह से कंज्यूमर डयूरेबल निर्माता एसी के दामों में तकरीबन 3 फीसदी तक का इजाफा करने पर विचार कर रहे हैं। एसी की बिक्री उत्तरी भारत में अधिक प्रभावित हुई है जहां देश में कुल बिक्री का तकरीबन 40 फीसदी हिस्सा खपाया जाता है। वोल्टास के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) प्रदीप बक्शी कहते हैं, ‘पहली तिमाही में कंज्यूमर डयूरेबल की 45-50 फीसदी बिक्री हुई। इस बार मानसून के जल्दी आ जाने के कारण यह उद्योग प्रभावित हुआ है।’

कंज्यूमर डयूरेबल कंपनी एलजी इलेक्ट्रोनिक्स के एसी की बिक्री के लिहाज से उत्तर भारत का योगदान तकरीबन 25-26 फीसदी है वहीं चीनी कंपनी हायर इलेक्ट्रोनिक्स के एसी की बिक्री की भागीदारी 42 फीसदी है। उद्योग के जानकारों के मुताबिक निर्माताओं ने तेज विकास की उम्मीद से बाजार में अधिक माल उतार दिया है जिससे आपूर्ति अधिक होने से भी समस्या पैदा हो गई है।

एलजी इलेक्ट्रोनिक्स ने मई में 150,000 एसी की बिक्री का अनुमान लगाया था, लेकिन इस महीने में यह 90,000-100,000 एसी बेचने में ही सफल हो सकी। वहीं वोल्टास इस बाजार में अपना दबदबा बनाए रखने में सफल रही। वोल्टास अपनी बिक्री में 25 फीसदी के इजाफे के साथ बाजार पर छाई रही। हायर अप्लायंसेज (इंडिया) के निदेशक (बिक्री एवं विपणन) आरटी राजन ने कहा, ‘विंडो-एसी मॉडल की चाहत रखने वाले लोगों के लिए सीजन खास मायने नहीं रखता।

हम बिक्री बढ़ाने के लिए उपभोक्ताओं के लिए विभिन्न स्कीमों की पेशकश कर रहे हैं।’ कंपनी ने बिक्री बढ़ाने के लिए फाइनेंस स्कीम के तहत ब्याज समाप्त कर दिया है और विभिन्न गिफ्ट के साथ-साथ एक्सचैंज ऑफर की भी पेशकश की है। कोरियाई कंपनी एलजी ने भी बिक्री में इजाफा करने के लिए कई ऑफर की पेशकश की है।

मार्जिन पर पड़ रहे दबाव के कारण कंज्यूमर डयूरेबल उद्योग कीमतों में और बढ़ोतरी की संभावना तलाश रहा है। एलजी इलेक्ट्रोनिक्स के समूह प्रमुख (एयर कंडीशनर्स) राजीव जैन ने बताया, ‘हम जुलाई-अगस्त में कीमत में दो-तीन फीसदी बढ़ोतरी पर विचार कर रहे हैं।’

…बरसात में ठिठुर गए एसी

मॉनसून आते ही घट गई एयर कंडीशनर की बिक्री
पिछले साल जून में बाजार में हुआ था 25 फीसद इजाफा, इस बार 10 फीसद कम
बाजार में है जरूरत से ज्यादा माल, इसलिए मंदी
फिर बढ़ सकती हैं कीमतें

First Published - June 25, 2008 | 11:54 PM IST

संबंधित पोस्ट