facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

ABB India के पास 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के ऑर्डर होंगेः MD

Last Updated- February 12, 2023 | 10:42 AM IST
Six steps to improve your credit or CIBIL score, check steps below

विद्युतीकरण और स्वचालन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एबीबी इंडिया ने बाजार के माहौल को देखते हुए उम्मीद जताई है कि वर्ष 2023 में उसका ऑर्डर बुक 10,000 करोड़ से अधिक रहने के साथ आगे भी बढ़ेगा।

एबीबी इंडिया को वर्ष 2022 में 10,028 करोड़ रुपये मूल्य के ऑर्डर मिले जो अपने-आप में मील का पत्थर है। उसने अक्टूबर-दिसंबर, 2022 तिमाही में 2,335 करोड़ रुपये के ऑर्डर हासिल किए थे। एबीबी इंडिया के प्रमुख और प्रबंध निदेशक संजीव शर्मा ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा, “हमारा लक्ष्य 10,000 करोड़ रुपये से नीचे जाने का नहीं हैं, जहां हम पहुंच चुके हैं।”

उन्होंने कहा कि बाजार का माहौल और भू-राजनीतिक कारण भारत के पक्ष में हैं क्योंकि यूरोप में बिजली की कीमत बहुत ज्यादा है। शर्मा ने बताया कि एबीबी इंडिया की 1,800 करोड़ रुपये की आंतरिक विस्तार योजनाओं के अलावा अधिग्रहण में निवेश करने की भी योजना है।

उन्होंने कहा, “हमारे पास 3,616 करोड़ रुपये की नकदी है, जो 50 प्रतिशत नकद भुगतान पर होने वाली अधिग्रहण योजनाओं में मददगार हो सकती है।”

कंपनी ने परिवहन, डाटा केंद्रों, इलेक्ट्रॉनिक्स, वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक्स, पानी, अक्षय ऊर्जा, खाद्य एवं पेय पदार्थ, फार्मा और चिकित्सा, परिचालन क्षेत्रों में वृद्धि की भारी संभावनाएं देखी हैं। शर्मा ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स, रेलवे और मेट्रो, डाटा केंद्रों, वेयरहाउस, लॉजिस्टिक्स और अक्षय ऊर्जा श्रेणी में उसकी वृद्धि दर 15 प्रतिशत या उससे ज्यादा है।

खाद्य एवं पेय पदार्थों, फार्मा और चिकित्सा, पानी और अपशिष्ट पानी व परिचालन श्रेणी में उसकी वृद्धि दर 10-14 प्रतिशत है।

First Published - February 12, 2023 | 10:42 AM IST

संबंधित पोस्ट