भारत में सबसे तेज गति से बढऩे वाले इंटरनेट कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो ने त्योहारी सीजन के दौरान महा इंडियन शॉपिंग लीग में पिछले साल के मुकाबले यूजर्स में 750 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। कुल मांग का करीब 60 फीसदी टियर-4 बाजारों से निकला, जिसमें मिजोरम व जम्मू-कश्मीर के दूरदराज के इलाके शामिल हैं।
मीशो क संस्थापक व मुख्य कार्याधिकारी विदित अत्री ने कहा, भारत के डिजिटलीकरण में हमारी कोशिश के तहत महा इंडियन शॉपिंग लीग ने लाखोंं यूजर्स को मीशो के साथ ऑनलाइन शॉपिंग का प्रवेश द्वार मुहैया कराया। उन्होंने कहा, ग्राहकों को कम कीमत पर अच्छी गुणवत्ता वाले उत्पाद मुहैया कराने पर हमारा ध्यान भारत में इंटरनेट कॉमर्स के लोकतंत्रीकरण के हमारे मिशन को रफ्तार दे रहा है। हमारे मुख्य त्योहारी बिक्री के दौरान 80 फीसदी से ज्यादा ऑर्डर टियर-2 मार्केट से आए।
फर्म ने कहा कि शून्य फीसदी कमीशन का मॉडल हालांकि इस साल पेश किया गया था, लेकिन मीशो के सेलर्स ने त्योहारी बिक्री के दौरान 13.6 करोड़ रुपये की बचत की। पिछले साल के मुकाबले 10 गुना बिक्री दर्ज करने के साथ कंपनी ने त्योहारी सेल के दौरान सेलर्स की भागीदारी में 314 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की। त्योहारी बिक्री से पहले मीशो ने नई पहल के साथ 1 लाख से ज्यादा सेलर्स को जोड़ा। इस पहल में फ्री ऐड क्रेडिट और पहले 30 ऑर्डर पर शून्य रिटर्न शिपिंग चार्ज शामिल है।
त्योहारी सीजन में मीशो के जरिए खरीदारी कर ग्राहकों ने छूट हासिल कर 60 करोड़ रुपये से ज्यादा बचाए। कंपनी ने अपने फैशन कैटिगरी में काफी जुड़ाव देखा। महिलाओं के परिधान व एक्सेसरीज में 623 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, वहीं पुरुषों के परिधान में पिछले साल के मुकाबले 640 फीसदी ज्यादा ऑर्डर देखने को मिले।
