facebookmetapixel
Infosys के प्रमोटर्स ने ₹18,000 करोड़ के शेयर बायबैक से खुद को अलग कियासितंबर में Debt MF से निवेशकों ने क्यों निकाले ₹1.02 लाख करोड़? AUM 5% घटासस्ते आयात, डंपिंग से देश के स्टील सेक्टर को नुकसान; नीतिगत समर्थन की जरूरत: RBIसोशल मीडिया पर AI कंटेंट पर सख्ती, लेबलिंग और वेरिफिकेशन अनिवार्य; MeitY ने जारी किया मसौदा नियमभारत बनेगा AI कंपनियों का नया ठिकाना, OpenAI और Anthropic करेंगी भर्ती और ऑफिस की शुरुआतIndia-US Trade Deal: 50% से 15% होगा टैरिफ! ट्रंप देंगे बड़ा तोहफा, जल्द फाइनल हो सकती है डीलMajhi Ladki Bahin Yojana: महिलाओं की स्कीम में 12 हजार पुरुषों को मिला फायदा! चौंकाने वाला खुलासाTata Motors CV की लिस्टिंग डेट पर बड़ा अपडेट! दिसंबर से बाजार में शुरू हो सकती है ट्रेडिंगTata Trusts: कार्यकाल खत्म होने से पहले वेणु श्रीनिवासन बने आजीवन ट्रस्टी, अब मेहली मिस्त्री पर टिकी निगाहेंMidwest IPO: 24 अक्टूबर को होगी लिस्टिंग, ग्रे मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेत; GMP ₹100 पर पंहुचा

₹52,842 करोड़ की बिक्री! सिर्फ 5 डेवलपर्स ने ही कर डाली 71% सेल, बाकी सब पीछे

52,842 करोड़ की तिमाही बिक्री में सिर्फ 5 बड़े डेवलपर्स का दबदबा, Prestige और DLF सबसे आगे; छोटे डेवलपर्स बहुत पीछे छूटे

Last Updated- August 25, 2025 | 3:21 PM IST
Real Estate

इस वित्तीय वर्ष की शुरुआत में भारत की लिस्टेड रियल एस्टेट कंपनियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। अप्रैल-जून तिमाही (Q1 FY26) में 28 लिस्टेड कंपनियों ने मिलकर 52,842 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी बिक्री की, जो उनके रेगुलेटरी रिकॉर्ड से पता चला। Prestige Estates ने सबसे ज्यादा ₹12,126.4 करोड़ की बिक्री की, खासकर बेंगलुरु में उन्होंने सबसे ज्यादा सेल की। इसके बाद DLF Ltd ने ₹11,425 करोड़ की बिक्री की, जिसमें गुरुग्राम के लग्जरी घरों की बढ़ती मांग शामिल रही। Godrej Properties ने पूरे देश में लगातार मांग के चलते ₹7,082 करोड़ का बिजनेस किया। मुंबई की Lodha Developers (Macrotech) ने ₹4,450 करोड़ और NCR फोकस वाली Signature Global ने ₹2,640 करोड़ की बिक्री की।

अन्य कंपनियों में Sobha Ltd ने ₹2,079 करोड़, Omaxe Ltd ₹2,001 करोड़, Oberoi Realty ₹1,639 करोड़ और Kalpataru Ltd ₹1,249 करोड़ की बिक्री की। इसके अलावा Puravankara, Brigade Enterprises, Sunteck Realty, Kolte-Patil, Mahindra Lifespace, Shriram Properties और Ashiana Housing ने भी अपने क्षेत्रों में अच्छे आंकड़े दर्ज किए।

छोटे स्तर पर Aditya Birla Real Estate, Raymond Realty, TARC, Eldeco, Max Estates, Embassy, Arvind Smartspaces, Arihant Superstructures, Arkade, Ajmera Realty और Suraj Estate ने भी बिक्री की जानकारी दी। सभी कंपनियों ने पूरी जानकारी शेयर नहीं की, लेकिन उपलब्ध आंकड़े सेक्टर की स्थिति साफ दिखाते हैं।

प्रमुख ट्रेंड: टॉप 5 डेवलपर्स का दबदबा

टॉप पांच कंपनियां- Prestige, DLF, Godrej, Lodha और Signature Global- कुल बिक्री का 71% हिस्सा हैं। यह बताता है कि COVID के बाद खरीदार बड़े और भरोसेमंद डेवलपर्स को चुन रहे हैं ताकि प्रोजेक्ट में देरी का सामना न करना पड़े।

पिछले साल से तुलना

FY25 में 26 बड़ी लिस्टेड कंपनियों ने मिलकर ₹1.62 लाख करोड़ की बिक्री की थी। पूरे साल में Godrej Properties ने लगभग ₹30,000 करोड़ की बिक्री के साथ नेतृत्व किया। अगर इस साल की तेजी जारी रहती है, तो FY26 पिछले साल के रिकॉर्ड को भी पार कर सकता है।

घर खरीदने वालों के लिए क्या मतलब है?

मेट्रो शहरों जैसे बेंगलुरु, गुरुग्राम और मुंबई में मजबूत मांग और भरोसेमंद डेवलपर्स की सीमित सप्लाई के कारण दाम बढ़ सकते हैं। खरीदार अब बड़े और ब्रांडेड डेवलपर्स को चुनकर प्रोजेक्ट समय पर मिलने की गारंटी चाहते हैं। लग्जरी सेगमेंट में भी DLF और Prestige की सफलता दिखाती है कि हाई कैटेगरी के घरों की मांग मजबूत है।

First Published - August 25, 2025 | 3:21 PM IST

संबंधित पोस्ट