जीआर इन्फ्रा, क्लीन साइंस के आईपीओ को सौ-सौ गुना आवेदन

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 2:52 AM IST

जीआर इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स और क्लीन साइंस के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को निवेशकों से काफी उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली। दोनोंं आईपीओ में कुल मिलाकर 1.73 लाख करोड़ रुपये की बोली मिली, जो अगले हफ्ते आने वाले जोमैटो के आईपीओ से पहले उत्साहजनक संकेत हैं। दोनों आईपीओ शुक्रवार को बंद हो गए।
सड़क बनाने वाली कंपनी जीआर इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स के आईपीओ को 102.6 गुना बोली मिली। पात्र संस्थागत श्रेणी में 168.6 गुना आवेदन मिले जबकि एचएनआई श्रेणी में 238 गुना आवेदन हासिल हुए। उधर खुदरा निवेशकों की श्रेणी में आईपीओ को 12.6 गुना आवेदन मिले। इश्यू में 23 लाख खुदरा आवेदन मिले।
जीआर इन्फ्रा का 962 करोड़ रुपये का पूरा आईपीओ द्वितीयक शेयर बिक्री है। इसका कीमत दायरा 828 से 837 रुपये प्रति शेयर है। कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण 8,093 करोड़ रुपये होगा।
क्लीन साइंस के आईपीओ को गुरुवार को 95 गुना आवेदन मिले थे। ज्यादातर बोली धनाढ्य निवेशकों से मिली, जिनके कोटे में पहले ही 211 गुना आवेदन मिल चुके हैं। क्यूआईबी व खुदरा निवेशकों की श्रेणी में क्रमश: 160 गुना व 9.2 गुना आवेदन मिले।
क्लीन साइंस ने 1,546 करोड़ रुपये के आईपीओ का कीमत दायरा 880-900 रुपये प्रति शेयर तय किया था। यह इश्यू भी पूरी तरह से द्वितीयक शेयर बिक्री है। कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण 9,560 करोड़ रुपये होगा।
आईपीओ को लेकर मजबूत प्रतिक्रिया से हालांकि नकदी द्वितीयक बाजार से दूर हो गई है और पिछले दो कारोबारी सत्र में बेंचमार्क सेंसेक्स 1.3 फीसदी टूट गया। जोमैटो का आईपीओ 14 से 16 जुलाई तक खुला रहेगा। यह आईपीओ 9,375 करोड़ रुपये का है। बाजार के प्रतिभागियों ने कहा कि एचएनआई व क्यूआईबी को जोमैटो में बोली लगाने से पहले जीआर इन्फ्रा व क्लीन साइंसेज के आईपीओ से रिफंड का इंतजार करना पड़ सकता है।

First Published : July 9, 2021 | 11:41 PM IST