facebookmetapixel
त्योहारी मांग और नीतिगत समर्थन से ऑटो सेक्टर रिकॉर्ड पर, यात्री वाहन बिक्री ने बनाया नया इतिहासTata Motors मजबूत मांग के बीच क्षमता विस्तार पर दे रही जोर, सिएरा और पंच फेसलिफ्ट से ग्रोथ को रफ्तार!अधिग्रहण से अगले वर्ष रेवेन्यू 1.5 फीसदी बढ़ेगा, 5G और एआई पर दांव: एचसीएलटेकक्विक कॉमर्स में अब नहीं होगी ‘10 मिनट में डिलिवरी’! गिग वर्कर्स की सुरक्षा पर सरकार सख्तईरान से व्यापार करने वाले देशों पर ट्रंप का 25% टैरिफ, भारत के बासमती चावल और चाय निर्यात पर मंडराया खतराबजट से पहले क्रिप्टो एक्सचेंजों पर सख्त नियमों की तैयारी, सेबी को मिल सकती है बड़ी नियामकीय भूमिका!Editorial: जर्मन चांसलर मैर्त्स की भारत यात्रा से भारत-ईयू एफटीए को मिली नई रफ्तारवीबी-जी राम जी का बड़ा बदलाव: ग्रामीण बीमा से मैनेज्ड इन्वेस्टमेंट की ओर कदमग्लोबल AI सिस्टम की नई पटकथा लिखी जा रही है, भारत के समक्ष इतिहास रचने का मौकाबाजारों ने भू-राजनीतिक जोखिमों को ध्यान में नहीं रखा, घरेलू मांग बनेगी सुरक्षा कवच

सितंबर के बाद चीनी निर्यात पर रियायत बंद

Last Updated- September 13, 2008 | 12:26 AM IST

कृषि एवं खाद्य मंत्री शरद पवार ने आज कहा कि चीनी मिलों को निर्यात के लिए माल भाड़े में मिलने वाली रियायत को सरकार सितंबर के बाद जारी नहीं रखेगी।


29 अगस्त को वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा था कि सरकार को चीनी निर्यात के लिए सहायता उपलब्ध कराना समाप्त करना चाहिए क्योंकि देश से पर्याप्त चीनी का निर्यात हो चुका है। तटीय मिलों को माल भाड़े में प्रति टन 1,350 रुपये और गैर-तटीय मिलों को 1,450 रुपये की मिलने वाली सहायता 30 सितंबर को समाप्त होने वाली है।

इस सहायता की घोषणा उद्योग को सहारा देने के लिए की गई थी। उल्लेखनीय है कि उस समय रेकॉर्ड उत्पादन से मूल्यों में 35 से 40 प्रतिशत की कमी आई थी और चीनी उद्योग भारी दबाव के दौर से गुजर रहा था। इस कारण चीनी मिलों को भारी नुकसान भी उठाना पड़ा था। चीनी कंपनियों के शेयरों की कीमतों में आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर गिरावट देखी गई।

बजाज हिंदुस्तान के शेयर की कीमतों में 7 प्रतिशत की कमी आई और यह 162.80 रुपये पर बंद हुआ जबकि रेणुका शुगर्स के शेयर की कीमतों में 5.68 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 117.15 रुपये पर बंद हुआ। 2007-08 के चीनी सीजन (अक्टूबर से सितंबर) के दौरान देश से रेकॉर्ड 45 लाख टन चीनी की लदाई होने का आकलन किया गया है।

खाद्य मंत्रालय ने प्रमुख उत्पादक राज्यों के गन्ना आयुक्तों के साथ परामर्श कर वर्ष 2008-09 सीजन में (अक्टूबर से सितंबर) 220 लाख टन चीनी के उत्पादन का अस्थायी आकलन किया है। साल 2007-08 के उत्पादन की तुलना में यह 17 प्रतिशत कम है। इससे चीनी की कीमतों में मजबूती आई है। जुलाई महीने से कीमतों में लगभग 25 प्रतिशत की वृध्दि हुई है और फिलहाल यह 1,800 रुपये प्रति क्विंटल है।

First Published - September 13, 2008 | 12:26 AM IST

संबंधित पोस्ट