facebookmetapixel
Budget 2026 से पहले अच्छा मूवमेंट दिखा सकते हैं ये डिफेंस स्टॉक्स, एनालिस्ट ने कहा- BEL, HAL समेत इन शेयरों पर रखें नजरBSE ने लॉन्च किए 4 नए मिडकैप फैक्टर इंडेक्स, निवेशकों को मिलेंगे नए मौकेगिग वर्कर्स की जीत! 10 मिनट डिलीवरी मॉडल खत्म करने पर सहमत कंपनियां10 साल में कैसे SIP आपको बना सकती है करोड़पति? कैलकुलेशन से आसानी से समझेंबीमा सेक्टर में तेजी, HDFC लाइफ और SBI लाइफ बने नुवामा के टॉप पिक, जानिए टारगेट2026 में मिल सकती है बड़ी राहत, RBI 0.50% तक घटा सकता है ब्याज दरें: ब्रोकरेजBHIM ऐप से PF निकालना होगा सुपरफास्ट, EPFO ला रहा है नई सुविधाब्लूमबर्ग ग्लोबल एग्रीगेट इंडेक्स में अभी शामिल नहीं होंगे भारतीय सरकारी बॉन्डSUV की धूम! दिसंबर में कार बिक्री में 27% उछाल, हर सेगमेंट में रही ग्रोथTCS Share: Buy or Sell? हाई से 25% नीचे, Q3 नतीजों के बाद अब क्या करें निवेशक; जानें ब्रोकरेज की सलाह

सितंबर के बाद चीनी निर्यात पर रियायत बंद

Last Updated- September 13, 2008 | 12:26 AM IST

कृषि एवं खाद्य मंत्री शरद पवार ने आज कहा कि चीनी मिलों को निर्यात के लिए माल भाड़े में मिलने वाली रियायत को सरकार सितंबर के बाद जारी नहीं रखेगी।


29 अगस्त को वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा था कि सरकार को चीनी निर्यात के लिए सहायता उपलब्ध कराना समाप्त करना चाहिए क्योंकि देश से पर्याप्त चीनी का निर्यात हो चुका है। तटीय मिलों को माल भाड़े में प्रति टन 1,350 रुपये और गैर-तटीय मिलों को 1,450 रुपये की मिलने वाली सहायता 30 सितंबर को समाप्त होने वाली है।

इस सहायता की घोषणा उद्योग को सहारा देने के लिए की गई थी। उल्लेखनीय है कि उस समय रेकॉर्ड उत्पादन से मूल्यों में 35 से 40 प्रतिशत की कमी आई थी और चीनी उद्योग भारी दबाव के दौर से गुजर रहा था। इस कारण चीनी मिलों को भारी नुकसान भी उठाना पड़ा था। चीनी कंपनियों के शेयरों की कीमतों में आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर गिरावट देखी गई।

बजाज हिंदुस्तान के शेयर की कीमतों में 7 प्रतिशत की कमी आई और यह 162.80 रुपये पर बंद हुआ जबकि रेणुका शुगर्स के शेयर की कीमतों में 5.68 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 117.15 रुपये पर बंद हुआ। 2007-08 के चीनी सीजन (अक्टूबर से सितंबर) के दौरान देश से रेकॉर्ड 45 लाख टन चीनी की लदाई होने का आकलन किया गया है।

खाद्य मंत्रालय ने प्रमुख उत्पादक राज्यों के गन्ना आयुक्तों के साथ परामर्श कर वर्ष 2008-09 सीजन में (अक्टूबर से सितंबर) 220 लाख टन चीनी के उत्पादन का अस्थायी आकलन किया है। साल 2007-08 के उत्पादन की तुलना में यह 17 प्रतिशत कम है। इससे चीनी की कीमतों में मजबूती आई है। जुलाई महीने से कीमतों में लगभग 25 प्रतिशत की वृध्दि हुई है और फिलहाल यह 1,800 रुपये प्रति क्विंटल है।

First Published - September 13, 2008 | 12:26 AM IST

संबंधित पोस्ट