facebookmetapixel
सरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगेबिहार में नीतीश–मोदी फैक्टर की धमक: भाजपा की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा की राह में अब नहीं कोई बाधाबिहार चुनाव 2025: जदयू और भाजपा ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी, AIMIM को झटकाNDA के वादे और वित्तीय सीमाएं: ‘विकसित बिहार’ का सपना कितना संभव?सेबी 17 दिसंबर की बैठक में करेगा हितों के टकराव और खुलासा नियमों की सिफारिशों पर विचार

गेहूं उत्पादों के निर्यात की अनुमति की मांग ने पकड़ी रफ्तार, उपभोक्ता मंत्रालय ने DGFT से किया अनुरोध

सूत्रों के अनुसार यह अनुरोध गेहूं और गेहूं उत्पादों के अधिशेष उत्पादन तथा उनकी पर्याप्त घरेलू उपलब्धता को देखते हुए किया गया है

Last Updated- November 14, 2025 | 10:29 PM IST
Rabi Crops MSP Hike
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने आटा मिल मालिकों को राहत दी है। उसने विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) से अनुरोध किया है कि वह 10 लाख टन की सीमा के साथ गेहूं उत्पादों का निर्यात खोलने के मिल मालिकों के आग्रह पर उचित कार्रवाई करे। डीजीएफटी वाणिज्य मंत्रालय के अधीन काम करता है। सूत्रों के अनुसार यह अनुरोध गेहूं और गेहूं उत्पादों के अधिशेष उत्पादन तथा उनकी पर्याप्त घरेलू उपलब्धता को देखते हुए किया गया है।

डीजीएफटी को लिखे पत्र में मंत्रालय ने कहा कि आटा मिलों ने मौजूदा अधिशेष और मजबूत उत्पादन परिदृश्य के कारण निर्यात की अनुमति देने का आग्रह किया है। इसलिए इस बारे में जो उचित समझें, वह आवश्यक कदम उठाया जा सकता है। गेहूं से बने उत्पादों में चोकर (ब्रान), आटा,  मैदा, सूजी, रवा और मैकरोनी आदि शामिल हैं।

भारत गेहूं का प्रमुख उत्पादक होने के साथ-साथ वैश्विक बाजार में गेहूं उत्पादों का बड़ा निर्यातक भी है। इन बाजारों में यूरोपीय, एशियाई देश और अफ्रीका भी शामिल हैं। भारत ने कुछ साल पहले न केवल गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया था, बल्कि घरेलू उपभोक्ताओं की रक्षा के लिए  इसके उत्पादों के निर्यात पर भी अंकुश लगा दिया था। हालांकि, कुछ महीने पहले भारत ने गेहूं के चोकर के निर्यात की अनुमति दे दी थी, लेकिन गेहूं के चोकर के स्थान पर पशु आहार के लिए डीडीजीएस (एथनॉल उत्पादन प्रक्रिया का एक सह उत्पाद ) के व्यापक उपयोग के कारण इसकी कीमतों में भारी गिरावट आई थी।

भारत में इस साल करीब 11.75 करोड़ टन गेहूं का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 3.8 प्रतिशत अधिक है। रबी सीजन में गेहूं की बोआई की शुरुआत अच्छी हुई है और अनुकूल शुरुआती मौसम के कारण अगले साल भी गेहूं उत्पादन में भारी वृद्धि की उम्मीद है। इस सीजन में 7 नवंबर तक पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में लगभग 129 प्रतिशत अधिक क्षेत्र में करीब 22 लाख हेक्टेयर में गेहूं बोया जा चुका है।  पूरे सीजन में गेहूं की बोआई करीब 312.3 लाख हेक्टेयर में होती है। 16 अक्टूबर तक भारत के केंद्रीय पूल में गेहूं और चावल का कुल भंडार करीब 666.5 लाख टन था जबकि बफर स्टॉक की आवश्यकता 307.7 लाख टन रहती है।

First Published - November 14, 2025 | 10:09 PM IST

संबंधित पोस्ट