कमोडिटी

Wheat-Atta price: अब गेहूं के खुदरा भाव भी लगे घटने, आटा भी हुआ सस्ता

केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक एक सप्ताह के दौरान गेहूं की कीमतों में करीब 3 रूपये और आटा की खुदरा कीमतों में करीब 2 रूपये किलो की गिरावट दर्ज की गई है।

Published by
रामवीर सिंह गुर्जर
Last Updated- February 28, 2023 | 2:37 PM IST

गेहूं की थोक कीमतों में बड़ी गिरावट के बाद अब इसके खुदरा भाव भी नरम पड़ने लगे हैं। गेहूं सस्ता होने से आटा की खुदरा कीमतों में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। सरकार द्वारा खुले बाजार में गेहूं की बिक्री के लिए आरक्षित मूल्य (रिजर्व प्राइस) में कटौती करने के बाद गेहूं के थोक भाव तेजी से गिरे थे। 20 लाख टन अतिरिक्त गेहूं खुले बाजार में बेचने के फैसले से भी गेहूं और सस्ता हुआ है।

खुदरा बाजार में अब गेहूं और आटा के भाव घटे
थोक में गेहूं सस्ता होने का असर इसके खुदरा मूल्यों पर भी पड़ने लगा है। साथ ही गेहूं के दाम तेजी से गिरने के कारण आटा भी सस्ता हुआ है।

केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक एक सप्ताह के दौरान गेहूं की कीमतों में करीब 3 रूपये और आटा की खुदरा कीमतों में करीब 2 रूपये किलो की गिरावट दर्ज की गई है। 20 फरवरी को देश भर में गेहूं की औसत खुदरा कीमत 33.15 रुपये किलो थी, जो 27 फरवरी को घटकर 30.66 रुपये किलो रह गई। इस दौरान लखनऊ में गेहूं के खुदरा भाव 32 रुपये से घटकर 30 रुपये, भोपाल में 30 रुपये से घटकर 28 रुपये और दिल्ली में गेहूं के खुदरा भाव 30 रुपये किलो पर स्थिर रहे। थोक व खुदरा बाजार में गेहूं सस्ता होने से आटा की कीमतों में भी गिरावट आई है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश भर में आटा की औसत खुदरा कीमत बीते एक सप्ताह में 37.63 रुपये से घटकर 33.15 रुपये प्रति किलो रह गई। इस दौरान दिल्ली में आटा के खुदरा भाव 31 रुपये से घटकर 30 रुपये, लखनऊ में 34 रुपये से घटकर 32 रुपये और भोपाल में 34 रुपये से घटकर 30 रुपये किलो रह गए।

आरक्षित मूल्य घटने से गिरे थे मंडियों में गेहूं के थोक भाव
गेहूं की बढ़ती कीमतों को काबू में करने के लिए केंद्र सरकार ने जनवरी में खुले बाजार में 30 लाख टन गेहूं की बिक्री करने का फैसला लिया था। जिससे मंडियों में गेहूं के भाव गिरे थे। लेकिन यह गिरावट कुछ ही दिन रही और बाद में गेहूं फिर से महंगा हो गया था। इसके बाद इस माह 10 दिन पहले सरकार ने खुले बाजार में गेहूं की बिक्री के लिए आरक्षित मूल्य घटा दिया था। जिससे गेहूं की थोक कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। उत्तर प्रदेश की हरदोई मंडी के

गेहूं कारोबारी संजीव अग्रवाल कहते हैं कि आरक्षित मूल्य 2,350 रुपये से घटकर 2,150 रुपये क्विंटल होने के बाद मंडी में गेहूं करीब 500 रुपये गिरकर 2,275 रुपये क्विंटल बिक रहा है।

First Published : February 28, 2023 | 2:36 PM IST