कमोडिटी

सोना-चांदी ने तोड़े सभी रिकॉर्ड: चांदी पहली बार ₹2 लाख के पार, सोना भी ऐतिहासिक ऊंचाई पर

सोने के भाव भी 4,286 डॉलर ​प्रति औंस के सर्वोच्च ​शिखर पर पहुंच गए। वैश्विक बाजार में भी चांदी के भाव ने नया रिकॉर्ड बना लिया

Published by
रामवीर सिंह गुर्जर   
Last Updated- December 12, 2025 | 10:35 PM IST

सोने-चांदी की कीमतों में तेजी थमने का नाम ही नहीं ले रही है। शुक्रवार को दोनों के भाव ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। घरेलू वायदा बाजार में चांदी के वायदा भाव पहली बार दो लाख रुपये के पार चले गए। सोने के भाव भी 4,286 डॉलर ​प्रति औंस के सर्वोच्च ​शिखर पर पहुंच गए। वैश्विक बाजार में भी चांदी के भाव ने नया रिकॉर्ड बना लिया। जानकारों के मुताबिक चांदी की कीमतों में रिकॉर्डतोड़ तेजी की वजह निवेशकों की मजबूत मांग है।

चांदी दो लाख रुपये के पार

इस सप्ताह चांदी के वायदा भाव ने लगातार तीसरे दिन सर्वोच्च स्तर को छुआ और आज भाव 2 लाख रुपये पार कर गए। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर चांदी का बेंचमार्क मार्च अनुबंध 1,984 रुपये की गिरावट के साथ 1,96,958 रुपये पर खुला। लेकिन कारोबार के दौरान यह तेजी से चढ़कर दिन और अब तक के सर्वोच्च स्तर 2,01,388 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया।

First Published : December 12, 2025 | 10:35 PM IST