facebookmetapixel
सरकार को घरेलू विनिर्माण को स्वार्थी ताकतों से बचाना चाहिएEditorial: विषाक्त कफ सिरप से बच्चों की मौत ने नियामकीय सतर्कता पर उठाए सवालभारतीय IT कंपनियों के लिए एच-1बी वीजा मसला एक झटका, लेकिन यहां अवसर भीवित्त वर्ष 27 तक घरेलू गैस की मांग बढ़ेगी, कीमतों में आएगी कमी: राजेश मेदिरत्ता2050 तक भारत में तेल की मांग दोगुनी होकर 90 लाख बैरल प्रतिदिन होने का अनुमानभारत-चिली वार्ता तेजी से आगे बढ़ रहा, 2025 तक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का लक्ष्यमहिंद्रा ऐंड महिंद्रा : पूरी रफ्तार से दौड़ रही बोलेरो की उत्पादन क्षमतासितंबर में सेवा क्षेत्र की गति सुस्त, PMI गिरकर 60.9 पर; निर्यात और मांग पर असर पड़ासरकार GST 3.0 के तहत रिफंड प्रक्रिया को स्वचालित करने की तैयारी कर रही, पारदर्शिता बढ़ाने पर जोरभारत प्रतिस्पर्धा आयोग ने AI में स्व-ऑडिट की वकालत की, कहा: इससे पारदर्शिता और निष्पक्षता बढ़ेगा

राजस्थान के नगीनों की चमक फीकी करेगा अमेरिकी टैरिफ! नए बाजार तलाशने की तैयारी

भारत से आयात होने वाले माल पर 50 फीसदी शुल्क लगाने के अमेरिकी फैसले से राजस्थान के रत्न एवं आभूषण कारोबार को भी झटका लगने की आशंका है।

Last Updated- August 11, 2025 | 10:48 PM IST
Gemstone

भारत से आयात होने वाले माल पर 50 फीसदी शुल्क लगाने के अमेरिकी फैसले से राजस्थान के रत्न एवं आभूषण कारोबार को भी झटका लगने की आशंका है। यह राज्य और खास तौर पर जयपुर रंगीन नगीनों और हीरों से जड़े आभूषणों के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। मगर कारोबार के जानकारों के मुताबिक ट्रंप शुल्क ने तस्वीर बदल दी है, जिसकी वजह से राजस्थान के रत्न एवं आभूषण व्यापारियों ने नुकसान की भरपाई के लिए नए बाजार तलाशने शुरू कर दिए हैं।

अनुमान है कि 2024-25 में राजस्थान से 17,675 करोड़ रुपये से अधिक के रत्न-आभूषणों का निर्यात किया गया। इसमें से लगभग 3,154 करोड़ रुपये का माल अमेरिका गया। जयपुर के आभूषण निर्यातक विजय चोरडिया ने कहा कि ट्रंप शुल्क का सबसे बड़ा असर यहां रत्न-आभूषण कारोबार पर ही पड़ेगा और ऑर्डर रोकने पड़ेंगे।

उन्होंने कहा, ‘बदले माहौल में हमें अमेरिका को रत्न-आभूषण निर्यात करने में दिक्कत होगी। इसीलिए हम अमेरिका से शुल्क पर दोबारा विचार करने का अनुरोध कर रहे हैं। इस बीच हालात को भांपकर रत्न-आभूषण निर्यातकों ने नए बाजार तलाशने शुरू कर दिए हैं, लेकिन नई जगहों पर कारोबार जमाने में काफी वक्त लगेगा।’

चोरडिया ने कहा कि दुनिया भर में रत्न-आभूषण बाजार बढ़ाने की बड़ी संभावनाएं हैं क्योंकि ऐसे कई देश हैं, जहां अभी यह कारोबार बहुत कम है। ऐसे बाजारों में दाखिल होने की तैयारी शुरू हो चुकी है। अमेरिका जाने वाले माल में जो गिरावट आएगी उसकी भरपाई नए बाजारों से की जा सकती है, लेकिन इसमें वक्त लगेगा। उन्होंने कहा, ‘अमेरिकी शुल्क ने कुछ समय के लिए ही सही, हमारे कारोबार को झटका तो दिया है।’

जयपुर सराफा कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मित्तल ने कहा कि राजस्थान के आभूषण व्यापारी अमेरिकी शुल्क से हैरान तो हैं मगर ज्यादा परेशान नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘अमेरिका में भारतीय आभूषणों की अच्छी मांग है, लेकिन देखना यह है कि वहां के ग्राहक शुल्क लगने की वजह से बढ़े हुए दाम पर इन्हें खरीदने के लिए तैयार होंगे या हमें मांग में कमी झेलनी पड़ेगी।’

अमेरिका से राजस्थान को रत्न-आभूषण ही नहीं जाते बल्कि यहां से वह संगमरमर, ग्रेनाइट, इंजीनियरिंग और विनिर्माण सामग्री, हस्तशिल्प, परिधान एवं वस्त्र जैसे उत्पादों का भी आयात करता है।

First Published - August 11, 2025 | 10:23 PM IST

संबंधित पोस्ट