आसमान छूती टमाटर की कीमतों को काबू में लाने और जनता को राहत देने के लिए उत्तर प्रदेश में इसकी सरकारी बिक्री शुरु की गयी है। राजधानी लखनऊ व कानपुर जैसे बड़े शहरों में बीते दो दिनों से राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF) ने स्टाल लगाकर टमाटर की बिक्री शुरू की है। सस्ते दामों पर टमाटर की बिक्री कर रहे इन स्टालों पर ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ रही है।
NNCF द्वारा कानपुर और लखनऊ में चुनिंदा स्थानों पर लगाए गए बिक्री केंद्रों पर 90 रुपये किलो के भाव टमाटर बेंचे जा रहे हैं।
अभी राजधानी लखनऊ में सस्ते टमाटर बिक्री के 12 तो कानपुर 10 स्टाल लगाए गए हैं। प्रति व्यक्ति दो किलो टमाटर खरीद की सीमा तय की गयी है।
NCCF के स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक शनिवार को पहले ही दिन लखनऊ में 70 कुंतल टमाटर की बिक्री हुई है। आने वाले दिनों में मांग को देखते हुए बिक्री के स्टालों की तादाद भी बढ़ायी जा सकती है साथ ही प्रदेश के अन्य शहरों में इसे खोला जाएगा।
सरकारी स्तर पर सस्ते टमाटर की बिक्री शुरु करने के बाद थोक मंडी में भी इसकी कीमत मामूली रुप से कम हुई हैं। रविवार को थोक सब्जी मंडी में टमाटर 120 से 130 रुपये किलो बिका है जबकि खुले बाजार में इसकी कीमत 140 रुपये से 170 रुपये बीच रही है।
आढ़तियों का कहना है कि मौसम खराब होने के चलते हिमाचल से माल नहीं आ पा रहा था जिसके चलते भाव नीचे नहीं आ रहे थे। उनका कहना है अब बारिश का कहर घटा है तो कुछ ही दिनों में टमाटर के दाम काबू में आ सकते हैं।
उधर कानपुर में बाबा नामदेव गुरुद्वारे ने भी टमाटर के बढ़े दामों को लेकर अनोखी पहल की है। गुरुद्वारे ने सस्ते दामों में टमाटर उपलब्ध कराने के लिए इसकी बिक्री शुरु की है।
गुरुद्वारे की ओर से 100 रुपये किलो में टमाटर उपलब्ध कराया जा रहा है। हालांकि इसके द्वारा बिक्री का एकमात्र केंद्र गुरुद्वारे पर ही रखा गया है।