facebookmetapixel
Editorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोधपहले कार्यकाल की उपलब्धियां तय करती हैं किसी मुख्यमंत्री की राजनीतिक उम्रवित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान प्रतिभूतियों में आई तेजीलक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाअगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएसभारत में 50 करोड़ पाउंड निवेश करेगी टाइड, 12 महीने में देगी 800 नौकरियांसरकार ने विद्युत अधिनियम में ऐतिहासिक संशोधन किया पेश, क्रॉस-सब्सिडी के बोझ से मिलेगी राहतअर्थव्यवस्था बंद कर विकास की गति सीमित कर रहा भारत: जेरोनिम जेटल्मेयरTata Trusts की बैठक में टाटा संस विवाद पर चर्चा नहीं, न्यासियों ने परोपकारी पहल पर ध्यान केंद्रित किया

कर्नाटक की बेमौसम बारिश में बह गए कॉफी किसानों के अरमान

Last Updated- December 08, 2022 | 7:06 AM IST

नवंबर के अंतिम हफ्ते में हुई बेमौसम बरसात से कर्नाटक में कॉफी फसल की कटाई को तगड़ा नुकसान पहुंचा है।


कॉफी पार्चमेंट और हरी कॉफी की दोनों किस्में अरेबिका और रोबस्टा की उपलब्धता इससे प्रभावित होने की आशंका है। कॉफी उत्पादक जिलों कोडेगु, हासन और चिकमंगलूर में नवंबर के अंतिम दो हफ्तों में हुई जोरदार बारिश से फसल को तगड़ा नुकसान पहुंचा है।

मालूम हो कि इन इलाकों में करीब 4 से 5 सेंटीमीटर बारिश हुई। इन दो हफ्तों में आसमान में छाये काले बादलों की वजह से फसल की कटाई और कटाई बाद के कामों के प्रभावित होने की आशंका है।

कॉफी कारोबारी बी एल हरीश ने बताया कि कॉफी उत्पादक क्षेत्रों में कटाई के दौरान ही मौसमी तेवर में हुए अचानक परिवर्तन से अरेबिका की कटाई जहां खूब प्रभावित हुई, वहीं कटी फसलों को सुखाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।

उल्लेखनीय है कि चेरी से वेट मिलिंग प्रोसेस के द्वारा निकाले गए बीजों को धूप में सुखाने के बाद तैयार बीजों को पार्चमेंट कॉफी का नाम दिया जाता है।

असल में ये बीज पतले और उजले होते हैं, जिनकी सतह पर चमड़े की तरह आकृतियां उभरी होती हैं। वहीं हरी कॉफी पार्चमेंट काफी की सतह को साफ करने के बाद तैयार होती है।

हरीश ने बताया, ”कॉफी उत्पादक क्षेत्रों में लगातार बारिश होने और धूप न मिलने से उत्पादकों के पास कटे हुए चेरी को सुखाने की कोई जगह नहीं बची। यही नहीं नमी के चलते कॉफी बीजों के रंग पर भी असर पड़ा और ये काले-भूरे हो गए। इन सबके चलते कॉफी की कीमत प्रभावित हुई है।

हाल यह है कि उत्पादकों को सस्ती दरों पर ही इन बीजों को बेचने पर मजबूर होना पड़ा है। देश में काफी का मौसम अक्टूबर से सितंबर तक चलता है, जबकि यहां कॉफी का सालाना उत्पादन करीब 2.60 लाख टन होता है। इनमें से 90 हजार टन अरेबिका और 1.70 लाख टन रोबोस्टा कॉफी होता है।

कुल 90 हजार टन अरेबिका कॉफी में से पार्चमेंट और धुली दोनों किस्मों के करीब 45 से 50 हजार टन कॉफी निर्यात के लिए उपलब्ध होते हैं।

बोला सुरेंद्र कामथ एंड संस के बोला दामोदर कामथ ने बताया, ”बेमौसमी बरसात के चलते अरेबिका कॉफी की दोनों किस्मों पार्चमेंट और धुली कॉफी के निर्यात में 10 से 15 फीसदी की कमी का अनुमान है।

उम्मीद है कि इस बार महज 40 से 45 हजार टन कॉफी ही निर्यात के लिए उपलब्ध हो सकेंगे। जनवरी-फरवरी में जब नई कॉफी का बाजार में आगमन होता है, तब इसकी कीमतों पर असर दिखने की उम्मीद है।” कॉफी बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि काली मिर्च की फसल पर भी इस बारिश का असर हुआ है।

First Published - December 4, 2008 | 10:16 PM IST

संबंधित पोस्ट