कमोडिटी

Tomato price relief: इस माह के आखिर से मिलने लगेगी टमाटर की महंगाई से राहत

उपभोक्ताओं को भले ही टमाटर 150 से 200 रुपये किलो मिल रहा हो, लेकिन किसानों को टमाटर की कीमत 70 से 75 रुपये किलो मिल रही है।

Published by
रामवीर सिंह गुर्जर   
Last Updated- July 17, 2023 | 5:24 PM IST

पिछले एक महीने से उपभोक्ताओं की थाली से टमाटर गायब सा हो गया है क्योंकि इसके दाम आसमान छू रहे हैं। उपभोक्ताओं को इस महीने के आखिर से टमाटर की महंगाई से राहत मिलना शुरू हो सकती है। इसकी वजह आने वाले दिनों में टमाटर की आवक बढ़ने की संभावना है।

इसके साथ ही केंद्र सरकार की एजेंसियों ने भी कुछ शहरों में 80 रुपये किलो के रियायती खुदरा भाव पर टमाटर बेचना शुरू किया है। इससे भी कीमतों में गिरावट को बल मिल सकता है। उपभोक्ता मामलों के विभाग के अनुसार देश के खुदरा बाजारों में टमाटर 47 से 245 रुपये किलो बिक रहा है।

नासिक, बेंगलूरु की आवक से थमेगी टमाटर की महंगाई

दिल्ली की आजादपुर मंडी में सब्जी कारोबारी संघ के महासचिव अनिल मल्होत्रा ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि इस समय हिमाचल और कर्नाटक से टमाटर की आवक हो रही है। आने वाले दिनों में खासकर बेंगलूरु से टमाटर की आवक जोर पकड़ने लगेगी। अभी मंडी में 15 गाड़ी टमाटर की आवक हो रही है। इस महीने के आखिर से आवक बढ़कर 20 से 25 गाड़ी हो सकती है। इसके बाद टमाटर के दाम गिरने लगेंगे।

Also read: Tomato Price: इन जगहों से सस्ते दाम में खरीद सकते हैं बढ़िया क्वालिटी के टमाटर

एजेंसियां हिमाचल के सुंदरनगर से टमाटर खरीदकर बेच रही

आवक बढ़ने से अगले 15 से 20 दिनों के दौरान बेंगलूरु वाले टमाटर के थोक भाव घटकर 60 से 70 रुपये किलो रह सकते हैं। अभी इस टमाटर के थोक भाव 80 से 100 रुपये किलो है। सरकारी एजेंसियों द्वारा रियायती दर पर टमाटर बेचने से कीमतों के असर पर मल्होत्रा ने कहा कि ये एजेंसियां हिमाचल के सुंदरनगर से टमाटर खरीदकर बेच रही हैं। इसकी मात्रा बहुत कम है।

भारतीय सब्जी उत्पादक संघ के अध्यक्ष श्री राम गाढवे ने कहा कि महाराष्ट्र के नासिक से टमाटर की आवक शुरू हो गई। इस माह के आखिर से आवक जोर पकड़ने लगेगी। ऐसे में अगले महीने टमाटर के भाव घट सकते हैं। बीते 4-5 दिनों में टमाटर के थोक भाव 5 रुपये किलो से ज्यादा घट चुके हैं।

किसानों को टमाटर की कीमत 70 से 75 रुपये किलो ही मिल रही

उपभोक्ताओं को भले ही टमाटर 150 से 200 रुपये किलो मिल रहा हो, लेकिन किसानों को टमाटर की कीमत 70 से 75 रुपये किलो मिल रही है। आजादपुर सब्जी मंडी के टमाटर कारोबारी सुभाष चुग ने कहा कि अगले दो सप्ताह के दौरान कर्नाटक, महाराष्ट्र, हिमाचल और उत्तराखंड से टमाटर की आवक बढ़ने की संभावना है। ऐसे में मंडी में 60 से 100 रुपये किलो बिकने वाले टमाटर के भाव 20 रुपये किलो से अधिक घट सकते हैं।

Also read: इस बार नहीं रुलाएगा प्याज, सरकार ने ‘बफर स्टॉक’ के लिए तीन लाख टन प्याज खरीदा

केंद्र सरकार 80 रुपये किलो बेच रही है टमाटर

टमाटर की महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नेफेड) और राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) के माध्यम से शुक्रवार से दिल्ली में 90 रुपये किलो के भाव पर टमाटर बेचना शुरू किया था। अब ये एजेंसियां दिल्ली के अलावा कुछ और शहरों में 80 रुपये किलो के भाव पर टमाटर बेच रही हैं। दिल्ली-एनसीआर में सोमवार से मोबाइल वैन के जरिये 23 जगहों पर 80 रुपये किलो टमाटर बिक रहा है।

First Published : July 17, 2023 | 5:24 PM IST