कृषि जिंस ब्रोकरेज के उपाध्यक्ष रोड्रिगो कोस्टा ने कहा है कि इस साल के अंत तक चीनी की कीमतों में 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी क्योंकि ब्राजील और भारत के कारण वैश्विक उत्पादन मांग की तुलना में कम पड़ेगी।
न्यूएज यूएसए एलएलसी के के उपाध्यक्ष कोस्टा ने कहा कि चीनी के वायदा मूल्यों में प्रति पौंड 16 सेंट की वृध्दि होगी। अमेरिका के आईसीई फ्यूचर्स पर अक्टूबर डिलीवरी वाले चीनी की कीमत स्थानीय समयानुसार 11.37 बजे अपरिवर्तित 12.51 डॉलर थी।
एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि अगले साल मांग उत्पादन की अपेक्षा 20 लाख टन अधिक होगी, वैश्विक चीनी का भंडार कम होता जाएगा। विश्व में चीनी के सबसे बड़े उत्पादक ब्राजील में उत्पादन इस वर्ष भविष्यवाणी की तुलना में कम होगी क्योंकि बारिश के कारण कटाई की रफ्तार धीमी हुई है और मिलों ने अधिकांश गन्ने से इथेनॉल बनाया है। भारत में मुनाफा कमाने के लिए किसान गन्ने का रकबा घटा रहे हैं।