facebookmetapixel
चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट₹60 के स्मॉलकैप Metal Stock पर मिल सकता है 80% रिटर्न, ब्रोकरेज बोले – खरीदों; एंट्री का सही वक्तरूस से तेल सप्लाई रुकी तो क्या फिर बढ़ेंगे दाम? एक्सपर्ट बता रहे क्या होगा आगेHAL Q2FY26 results: पीएसयू डिफेंस कंपनी का मुनाफा 10% बढ़कर ₹1,669 करोड़, रेवेन्यू भी 11% बढ़ाAshok Leyland ने Q2 में किया धमाका! ₹9,588 करोड़ का रेवेन्यू, डिविडेंड का दिया तोहफाGemini AI विवाद में घिरा गूगल! यूजर्स की प्राइवेसी लीक करने के आरोपPM Kisan Scheme: कब तक आएगी पीएम किसान की 21वीं किस्त? जानें क्यों हो रही देरीAI शेयरों की कीमतें आसमान पर, अब निवेशकों के लिए भारत बन रहा है ‘सेफ हेवन’! जानिए वजहDelhi Pollution: दिल्ली बनी गैस चेंबर! AQI 425 पार, कंपनियों ने कहा – ‘घर से ही काम करो!’Tata का Power Stock देगा मोटा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल का BUY रेटिंग के साथ ₹500 का टारगेट

कपास निर्यातकों की मौज, कपड़ा उत्पादकों की मुश्किलें बढ़ी हररोज

Last Updated- December 07, 2022 | 12:41 AM IST

ऐसे समय जब देश का कपड़ा उद्योग संघ कपास निर्यात की सीमा तय करने की मांग करता रहा है, देश के कपास निर्यात में काफी उछाल आता नजर आ रहा है।


इस साल यानी 2007-08 में देश का कपास निर्यात 30 फीसदी बढ़कर 85 लाख बेल्स (एक बेल्स 170 किलो) तक पहुंच सकता है। इसकी वजह से कपड़ा उत्पादकों की लागत में इजाफा हो रहा है जो आखिरकार उनके मुनाफे पर असर डाल रहा है। इस समय दुनिया में कपास उत्पादन कम होता जा रहा है।

वैश्विक स्तर पर कपास के उत्पादन में 2 फीसदी तक की कमी आई है। ऐसे में यदि कपास का निर्यात अधिक हुआ तो घरेलू स्तर पर कॉटन की कीमतों में तेजी आ सकती है। अब जबकि महंगाई दर 8 फीसदी को छूने को तैयार है, कॉटन की कीमतों में बढ़ोतरी महंगाई को रोकने की कवायद को और मुश्किल बना देगी। इस साल देश में कपास की बंपर पैदावार हुई है।

पिछले साल के 2.8 करोड़ बेल्स उत्पादन की तुलना में इस साल 3.15 करोड़ बेल्स कपास का उत्पादन हुआ है। कपास सलाहकार बोर्ड (सीएबी) का अनुमान है कि  इस साल कपास वर्ष (अगस्त-जुलाई) में 85 लाख बेल्स कपास का निर्यात हो सकता है। पिछले साल के 58 लाख बेल्स कपास का निर्यात  से यह 46.5 फीसदी अधिक है। इस साल की शुरूआत में बोर्ड का अनुमान था कि इस साल 65 लाख बेल्स कपास का निर्यात हो सकता है।

दरअसल पिछले कुछ समय से वैश्विक स्तर पर कम आपूर्ति के चलते कपास की कीमतों में काफी तेजी आई है। एस-6 किस्म की कपास की कीमतें पिछले साल अप्रैल के स्तर 19,782 रुपये प्रति कैंडी (एक कैंडी  356 किलो) से बढ़कर इस साल अप्रैल में 22,107 रुपये प्रति कैंडी तक पहुंच गई हैं। पिछले साल अप्रैल से इस साल अप्रैल तक कपास की कीमतों में 11.75 फीसदी का इजाफा हुआ है।

इसके अलावा अमेरिका और चीन जैसे देशों से कपास का निर्यात कम हो रहा है। अमेरिका में जहां कपास के रकबे में 18 फीसदी तक कमी आई है। वहीं चीन ने घरेलू स्तर पर आपूर्ति को बेहतर बनाये रखने के लिए कपास के निर्यात में कमी की है। चीन, भारतीस कपास का बहुत बड़ा ग्राहक बनकर उभरा है। भारत से कपास का जो निर्यात होता है उसका 50 फीसदी चीन को किया जाता है।

दूसरी ओर भारतीय कपड़ा उत्पादकों की सरकार से शिकायत है कि सरकार किसानों का तो ध्यान रख रही है लेकिन उनके हितों का भी तो ध्यान रखना चाहिए। इन कंपनियों का आरोप है कि कपास की बढ़ती कीमतों की वजह से इनकी लागत में इजाफा हो रहा है। कपड़ा मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि पिछले साल नवंबर-दिसंबर में जब आवक हुई थी तब कीमतें भी पिछले साल के स्तर पर बनी हुई थीं।

तब तो इन कंपनियों ने बंपर फसल की उम्मीद में स्टॉक नहीं बढ़ाया था। लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में जहां कीमतें मांग और आपूर्ति के सिद्धांत पर तय होती हैं, वहां आपूर्ति बेहतर होने से कीमतें कुछ कम हुई हैं। इस बाबत पूछने पर कि सरकार कपास निर्यात पर कोई कदम उठाने जा रही है अधिकारी ने कोई टिप्पणी नहीं की।

दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय कपास सलाहकार समिति (आईसीएसी) के आंकड़े और चौंकाने वाले हैं। समिति का कहना है कि इस साल भारत का कपास निर्यात बढ़कर 96 लाख बेल्स तक पहुंच सकता है।

First Published - May 20, 2008 | 1:32 AM IST

संबंधित पोस्ट