facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

कम उत्पादन की संभावना से सिकुड़ेगी गन्ना पेराई की अवधि

Last Updated- December 07, 2022 | 12:00 PM IST

आगामी मौसम में गन्ने की पेराई कम अवधि के लिए होगी। पेराई जल्दी शुरू होगी और जल्दी खत्म भी हो जाएगी। इससे किसानों व उत्पादक दोनों को ही लाभ होने की संभावना है।


इधर, चीनी उत्पादकों ने इस संभावना से इनकार किया है कि कीमत बढ़ने के बाद सरकार चीनी निर्यात पर पाबंदी लगा देगी। अमूमन पेराई नवंबर से लेकर अप्रैल तक चलती है। दो-तीन साल पहले तक गन्ने की पेराई 160 दिनों तक होती थी।

लेकिन आगामी सीजन में गन्ने के कम उत्पादन के मद्देनजर पेराई की अवधि भी कम हो जाएगी। इस साल गन्ने के उत्पादन के लिए 43 लाख हेक्टेयर जमीन पर रोपण किया गया है जो कि पिछले साल के मुकाबले लगभग 20 फीसदी कम है। उत्तर प्रदेश में तो गन्ने के लिए रोपण में 30 फीसदी की गिरावट है। सहारनपुर स्थित दया शुगर के सलाहकार डीके शर्मा कहते हैं, ‘इस साल पेराई जल्दी शुरू हो जाएगी शायद अक्तूबर में ही और मार्च तक खत्म भी हो जाए।’ वे कहते हैं कि चीनी का बाजार तेज होने लगा है और जल्दी पेराई से उत्पादकों को फायदा होगा।

उत्पादन जल्दी होगा और कीमत अधिक होगी तो किसानों को भी सही समय पर भुगतान मिल जाएगा। चीनी उत्पादकों के मुताबिक गन्ने के कम उत्पादन का लाभ किसानों को कितना मिलेगा यह सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर निभर करेगा। गौरतलब है कि गन्ने की कीमत सरकार तय करती है और इससे जुड़ा मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। मिल मालिकों का कहना है कि पिछले साल सोयाबीन, चावल व मक्के का बाजार तेज रहा। इस कारण किसानों ने गन्ने की जगह इन चीजों की बिजाई ज्यादा मात्रा में की। इधर चीनी की कीमत में तेजी का रुख जारी है।

जुलाई के पहले सप्ताह में जिस चीनी की मिल कीमत 1700 रुपये प्रति क्विंटल थी, वह बढ़कर दूसरे सप्ताह में 1725 रुपये के स्तर पर आ गयी है। चीनी के उत्पादन में आगामी मौसम के दौरान 2 करोड़ टन कम उत्पादन की संभावना है। फिर भी चीनी उत्पादक इसके निर्यात पर पाबंदी नहीं लगने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है। शर्मा कहते हैं, ‘निर्यात के लिए जो आर्डर पहले से लिए जा चुके हैं उसकी आपूर्ति में ही छह-सात महीने निकल जाएंगे।

अक्तूबर के आखिर तक नयी चीनी आ जाएगी और तब कीमत थोड़ी स्थिर जरूर हो जाएगी। तब तक चीनी 18-18.50 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर तक जाएगी। असली बढ़ोतरी अगले साल मार्च-अप्रैल में होगी और तबतक चुनाव हो चुका होगा।’ उत्पादकों का यह भी कहना है कि वर्ष 2004-05 के दौरान चीनी के भाव 22 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी थी। लेकिन उस दौरान भी सरकार ने चीनी के निर्यात पर  पाबंदी नहीं लगायी थी।

First Published - July 17, 2008 | 11:51 PM IST

संबंधित पोस्ट