facebookmetapixel
Stock Market today: मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत के आसारवेनेजुएला देगा अमेरिका को 5 करोड़ बैरल तक तेल, ट्रंप बोले- बिक्री का पैसा मेरे नियंत्रण में रहेगाAI में आत्मनिर्भरता की जरूरत, भारत को सभी स्तरों पर निवेश करना होगा: अभिषेक सिंहAI में 33% बढ़ी नौकरियां, सरकार हर स्तर पर कर रही काम; 10 लाख युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग: वैष्णवडिकंट्रोल से लाभ: प्रतिबंध हटाने से देश को मिलेंगे बड़े फायदेEditorial: प्रगति प्लेटफॉर्म से इंफ्रास्ट्रक्चर को रफ्तार, रुकी परियोजनाओं को मिली गतिवेनेजुएला संकट का भारतीय IT कंपनियों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, कारोबार रहेगा स्थिरउत्तर प्रदेश की मतदाता सूची में बड़ी छंटनी, SIR में करीब तीन करोड़ लोगों के नाम कटेबांग्लादेश में छात्र नेता की हत्या पर उबाल, भारतीयों के ‘वर्क परमिट’ रद्द करने की मांगकई राज्यों में दूषित पानी से सेहत पर संकट, देशभर में बढ़ रहा जल प्रदूषण का खतरा

देश के सबसे बड़े हल्दी बाजार में घटी हल्दी की आवक

Last Updated- December 07, 2022 | 10:02 AM IST

साल की पहली छमाही में निजामाबाद के हाजिर बाजार में हल्दी की आवक पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 14.76 प्रतिशत घट कर 49,091 टन हो गई है।


एक अधिकारी ने बताया कि आवक में कमी की वजह उत्पादन में कमी का अनुमान है। आंध्र प्रदेश का निजामाबाद हल्दी का सबसे बड़ा हाजिर बाजार है। देश के इस राज्य में हल्दी का उत्पादन सबसे अधिक होता है।

निजामाबाद एग्रीकल्चरल प्रोडयूस मार्केटिंग कमिटी के सचिव एम बंसीलाल ने कहा कि पिछले वर्ष की समान अवधि में बाजार में 57,589 टन हल्दी की आवक हुई थी। जून 2008 में आवक 42.81 प्रतिशत घट कर 1,731 टन रहा जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 3,027 टन था। उन्होंने कहा, ‘हल्दी की आवक का मुख्य सीजन अब लगभग खत्म हो चुका है। अब बाजार में बहुत कम आवक हो रही है।’

बाजार में हल्दी के आने की शुरुआत जनवरी के मध्य से हो जाती है और मार्च से इसकी आवक में तेजी आती है।  आवक का मुख्य सीजन जून तक होता है। कारोबारियों का अनुमान है कि खेती के क्षेत्र में कमी और मार्च में हुई बेमौसम बारिश से साल 2008 में उत्पादन पिछले साल के 54 लाख बैग से घट कर 42 लाख बैग हो सकता है। एक बैग का वजन 70 किलो होता है।

नेशनल कमोडिटी ऐंड डेरिवेटिव एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) के आंकड़ों के मुताबिक निजामाबाद के हाजिर बाजार में हल्दी की कीमत इस वर्ष लगभग 4,100 रुपये प्रति क्विंटल रही है जो पिछले वर्ष के जून महीने की 2,100 रुपये प्रति क्विंटल की दर की लगभग दोगुनी है।

First Published - July 9, 2008 | 12:06 AM IST

संबंधित पोस्ट