facebookmetapixel
चार घंटे चली चर्चा के बाद संसदीय समिति को इंडिगो के जवाब से संतोष नहीं, उड़ान रद्द होने पर जांच जारीRBI के नए नियमों से ऐक्सिस फाइनैंस में पूंजी निवेश का रास्ता खुला: अमिताभ चौधरीतीन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मार्च तक अपने IPO मसौदे जमा करेंगे, सरकार ने दिए दिशानिर्देशनैशनल हेराल्ड मामले में अदालत के संज्ञान न लेने के बाद खरगे बोले: PM अपने पद से दें इस्तीफाविदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नेतन्याहू से की मुलाकात, भारत-इजराइल साझेदारी को नई मजबूतीप्रधानमंत्री मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, भारत-अफ्रीका रिश्तों में नया अध्यायAI के दौर में भी दुनिया भर में मानवीय अनुवाद सेवाओं की मांग में जबरदस्त उछालSEBI ने बदला म्यूचुअल फंड खर्च का खेल, निवेशकों को राहत और AMC को संतुलनWTO में MFN को खत्म करने के अमेरिकी प्रस्ताव का विरोध करेगा भारत, बहुपक्षीय व्यवस्था पर टकरावमिलावटी पनीर-खोया पर FSSAI सख्त, होटल-रेस्तरां में उपयोग रोकने के दिए निर्देश

UP में गन्ने का SAP 20 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा

राज्य में कुल 120 चीनी मिलों में से 93 निजी क्षेत्र की हैं और 24 सहकारी चीनी मिलें और 3 उत्तर प्रदेश चीनी निगम की मिलें हैं।

Last Updated- January 18, 2024 | 11:26 PM IST
Sugarcane

उत्तर प्रदेश सरकार ने सत्र 2023-24 (अक्टूबर-सितंबर) के लिए गन्ने की सभी किस्मों का राज्य परामर्श मूल्य (एसएपी) 20 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने की घोषणा की है। इससे अगेती किस्मों के गन्ने का एसएपी 370 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है।

चीनी उद्योग और गन्ना विकास विभाग के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि गन्ने के दाम में 20 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। अगेती किस्म की कीमत अब 370 रुपये प्रति क्विंटल होगी जबकि सामान्य किस्म का दाम 360 रुपये होगा।

हालांकि राज्य के पश्चिमी हिस्से के एसएपी में बढ़ोतरी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान इस बढ़ोतरी से खुश नहीं हैं और इसे अपर्याप्त बताया है।

भारतीय किसान यूनियन (गैर-राजनीतिक) के प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने कहा, ‘कीमत में बढ़ोतरी मामूली है। हम गन्ने की कीमत बढ़ाकर कम से कम 400 रुपये प्रति क्विंटल करने की उम्मीद कर रहे थे। इसलिए उचित मूल्य को लेकर हमारा विरोध जारी रहेगा।’ देश में सबसे ज्यादा गन्ने का उत्पादन उत्तर प्रदेश में होता है और ज्यादा निजी चीनी मिलें इसी राज्य में हैं।

राज्य में कुल 120 चीनी मिलों में से 93 निजी क्षेत्र की हैं और 24 सहकारी चीनी मिलें और 3 उत्तर प्रदेश चीनी निगम की मिलें हैं।

राज्य के करीब 50 लाख किसान परिवार गन्ने की खेती से सीधे तौर पर जुड़े हैं। गन्ना तथा इससे संबंधित उत्पादों का राज्य में सालाना 50,000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होता है।

First Published - January 18, 2024 | 11:24 PM IST

संबंधित पोस्ट