केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देशभर में नकली और घटिया उर्वरकों की बिक्री पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में उन्होंने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर, एक व्यापक राज्यव्यापी अभियान चलाने की अपील की है।
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने कहा कि कृषि भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, और किसानों की आय में स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए यह आवश्यक है कि उन्हें समय पर, उचित मूल्य पर और गुणवत्ता वाले उर्वरक उपलब्ध कराए जाएं।
शिवराज सिंह चौहान ने अपने पत्र में यह भी स्पष्ट किया कि नकली या घटिया उर्वरकों की बिक्री पर Fertilizer (Control) Order, 1985 के तहत रोक है, जो कि Essential Commodities Act, 1955 के अंतर्गत आता है।
कृषि मंत्री ने कहा कि इस समस्या की जड़ से समाप्ति के लिए यह ज़रूरी है कि सभी राज्य इन निर्देशों के अनुरूप राज्यव्यापी अभियान चलाएं। इस काम की नियमित निगरानी से ही किसानों के हित में स्थायी और प्रभावी समाधान निकाला जा सकता है।
कृषि मंत्री ने राज्यों को कहा: