facebookmetapixel
अगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांगसरकारी बैंकों के बोर्ड को मिले ज्यादा अधिकार, RBI नियमन और सरकार की हिस्सेदारी कम हो: एक्सपर्ट्सGST Reforms का फायदा लूटने को तैयार ई-कॉमर्स कंपनियां, त्योहारों में बिक्री ₹1.20 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमानFY26 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात $35 अरब छूने की राह पर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में तेजी: वैष्णवSEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलानअधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगा

ग्वार के कारोबार में नरमी का रुख

Last Updated- December 05, 2022 | 4:57 PM IST

ग्वार बीज के वायदा बाजार कारोबार में कमी का रुख रहा। इसकी मुख्य वजह यूरोपीय संघ द्वारा जारी रिपोर्ट को माना जा रहा है।


 इस रिपोर्ट में भारत से विदेशों को भेजे गए ग्वार बीज में कीटनाशकों के पाए जाने की बात कही गई है।कीमतों में गिरावट के बावजूद कमोडिटी विशेषज्ञों को उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में कीमतें बढ़ेंगी। ग्वार बीज की कीमतें इस सप्ताह घटकर 2000 रुपये प्रति क्विंटल से भी कम देखी गई। फिलहाल ग्वार बीज का हाजिर और वायदा मूल्य लगभग समान स्तर पर है। आने वाले कुछ दिनों में सप्लाई कम होने से कीमतों के निर्धारण में स्टॉकिस्ट की भू्मिका बढ़ेगी।


बीकानेर के कारोबारी संजय पेरीवाल का मानना है कि अप्रैल तक ग्वार बीज की कीमतों में मजबूती आएगी। चालू सत्र में देश भर में ग्वार बीज क ी कुल पैदाबार 85 लाख बैग रही। हालांकि कुल पैदावार 120 लाख बैग का अनुमान लगाया गया था। उल्लेखनीय है कि एक बैग में अमूमन 100 किलोग्राम ग्वार बीज आता है। ऐंजल कमोडिटी के विशेषज्ञों के मुताबिक ज्यादा विदेशी मांग के चलते कीमतों में मजबूती का रुख रहेगा।


साथ ही जल्द ही इसकी कीमतें 2200 रुपये प्रति क्विंटल हो जाएगी। अक्टूबर के बाद कुल 2.4 लाख टन के निर्यात लक्ष्य में से 1.4 लाख टन ग्वार बीज विदेशों को भेजा जा चुका है। राजस्थान देश का सबसे बड़ा ग्वार बीज उत्पादक राज्य है। पिछले कुछ सप्ताह से नए सीजन के  चलते ग्वार बीज की आवक में स्थानीय मंडियों में कमी आ रही है। विदेशों में भारतीय ग्वार बीज की अच्छी मांग केचलते यूरोपीय संघ केरिपोर्ट का कम असर पड़ने की संभावना है।


वैसे कच्चे तेल की कीमतों में जारी उछाल ग्वार बीज की मजबूती का कारण बन सकता है। कच्चे तेल कुंए केरखरखाव आदि में काम आने वाला ग्वार गम ग्वार बीज से ही तैयार होता है। बाजार सूत्रों केमुताबिक ग्वार बीज के लिए  इस माह 1920 रुपये प्रति क्विंटल का समर्थन मूल्य रखा गया है। आने वाले मई और जून महीने में ग्वार बीज का वायदा मूल्य 2300 से 2400 रुपये प्रति क्विंटल जा सकता है।

First Published - March 24, 2008 | 12:16 AM IST

संबंधित पोस्ट