facebookmetapixel
भारत में मुनाफे के दो साल बाद बोर्जो ने वैश्विक विस्तार की योजना बनाईसर्वोच्च का भूषण स्टील फैसले से IBC में निवेशक भरोसा बढ़ेगादेसी फार्मा कंपनियों पर अमेरिका का 100% टैरिफ असर नहीं करेगाबीईई ने जारी किए नए CAFE मानक, अप्रैल 2027 से लागू होंगे नियमट्रंप के टैरिफ और H-1B दबाव के बीच भारतीय बाजारों पर अनिश्चितता, 2026 से फिर तेजी की उम्मीदधान के रकबे को पाम में बदलने की सिफारिश, 2047 तक 50% आत्मनिर्भरता का लक्ष्यNICDC बना रहा 20 इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी, विदेशी निवेशकों की बढ़ती रुचिWaaree Energies के शेयरों में अमेरिका की जांच के चलते 7 फीसदी की भारी गिरावटSME IPO का पहले दिन का जोश ठंडा, 37 फीसदी कंपनियों के शेयर इश्यू प्राइस से नीचे बंदसभी तटीय बंदरगाहों को जोड़ने के लिए 2030 तक 1 लाख करोड़ रुपये का होगा निवेश: नितिन गडकरी

चांदी चकनाचूर! दो दिन में 11 हजार रुपये टूटी, MCX पर 90 हजार से नीचे

एमसीएक्स (MCX) पर शुक्रवार (4 अप्रैल) को शाम के सत्र में चांदी 89,234 रुपये प्रति किलोग्राम के इंट्राडे लो तक नीचे चली गई।

Last Updated- April 04, 2025 | 8:23 PM IST
Silver rose by more than 10 percent in October, chances of further rise in prices

घरेलू मार्केट में चांदी की कीमतों मे पिछले दो दिनों में 11 हजार रुपये की गिरावट आई है। एमसीएक्स (MCX) पर शुक्रवार (4 अप्रैल) को शाम के सत्र में चांदी 89,234 रुपये प्रति किलोग्राम के इंट्राडे लो तक नीचे चली गई। ठीक दो दिन पहले यानी 2 अप्रैल को यह 99,753 रुपये पर बंद हुई ,जबकि पिछले हफ्ते के आखिरी कोराबारी दिन 28 मार्च को 1,0,2040 के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई थी।

जानकारों के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जवाबी टैरिफ की घोषणा के बाद चांदी की इंडस्ट्रियल  डिमांड को लेकर मार्केट में चिंता बढ़ गई है। टैरिफ को लेकर के ट्रंप इस ऐलान के बाद अमेरिका सहित दुनिया के अन्य देशों में में मंदी की आशंका गहरा गई है। डोनाल्ड ट्रंप ने ग्लोबल लेवल पर अमेरिकी उत्पादों पर लगाए गए टैरिफ का मुकाबला करने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए बुधवार को करीब 60 देशों पर जवाबी टैरिफ लगाने की घोषणा की। हालांकि गोल्ड और सिल्वर को इस टैरिफ लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है। अमेरिका ने 3 अप्रैल से इंपोर्टेड गाड़ियों और उनके पार्ट्स पर भी 25 फीसदी इंपोर्ट टैरिफ लगाने का फैसला किया है।

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट एमसीएक्स (MCX) पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट फिलहाल (7:40 PM IST) 5,128 रुपये यानी 5.43 फीसदी की नरमी के साथ 89,271 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर है। इससे पहले यह आज 299 रुपये गिरकर 94,100 रुपये के भाव पर खुला और कारोबार के दौरान 89,234 रुपये तक नीचे गया।

ग्लोबल मार्केट में बेंचमार्क स्पॉट सिल्वर (spot silver) कारोबार के दौरान आज 31.99 डॉलर प्रति औंस  तक ऊपर और 30.07 डॉलर प्रति औंस  तक नीचे गई। फिलहाल (7:40 PM IST) यह 5.45  फीसदी की कमजोरी के साथ 30.12 डॉलर प्रति औंस पर है। इसी तरह बेंचमार्क यूएस मई सिल्वर फ्यूचर्स भी आज कारोबार के दौरान 32.045 डॉलर और 30.24 डॉलर प्रति औंस के रेंज में रहा। फिलहाल यह 5.29  फीसदी की गिरावट के साथ 30.28 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।

First Published - April 4, 2025 | 8:08 PM IST

संबंधित पोस्ट