घरेलू मार्केट में चांदी की कीमतों मे पिछले दो दिनों में 11 हजार रुपये की गिरावट आई है। एमसीएक्स (MCX) पर शुक्रवार (4 अप्रैल) को शाम के सत्र में चांदी 89,234 रुपये प्रति किलोग्राम के इंट्राडे लो तक नीचे चली गई। ठीक दो दिन पहले यानी 2 अप्रैल को यह 99,753 रुपये पर बंद हुई ,जबकि पिछले हफ्ते के आखिरी कोराबारी दिन 28 मार्च को 1,0,2040 के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई थी।
जानकारों के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जवाबी टैरिफ की घोषणा के बाद चांदी की इंडस्ट्रियल डिमांड को लेकर मार्केट में चिंता बढ़ गई है। टैरिफ को लेकर के ट्रंप इस ऐलान के बाद अमेरिका सहित दुनिया के अन्य देशों में में मंदी की आशंका गहरा गई है। डोनाल्ड ट्रंप ने ग्लोबल लेवल पर अमेरिकी उत्पादों पर लगाए गए टैरिफ का मुकाबला करने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए बुधवार को करीब 60 देशों पर जवाबी टैरिफ लगाने की घोषणा की। हालांकि गोल्ड और सिल्वर को इस टैरिफ लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है। अमेरिका ने 3 अप्रैल से इंपोर्टेड गाड़ियों और उनके पार्ट्स पर भी 25 फीसदी इंपोर्ट टैरिफ लगाने का फैसला किया है।
घरेलू फ्यूचर्स मार्केट एमसीएक्स (MCX) पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट फिलहाल (7:40 PM IST) 5,128 रुपये यानी 5.43 फीसदी की नरमी के साथ 89,271 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर है। इससे पहले यह आज 299 रुपये गिरकर 94,100 रुपये के भाव पर खुला और कारोबार के दौरान 89,234 रुपये तक नीचे गया।
ग्लोबल मार्केट में बेंचमार्क स्पॉट सिल्वर (spot silver) कारोबार के दौरान आज 31.99 डॉलर प्रति औंस तक ऊपर और 30.07 डॉलर प्रति औंस तक नीचे गई। फिलहाल (7:40 PM IST) यह 5.45 फीसदी की कमजोरी के साथ 30.12 डॉलर प्रति औंस पर है। इसी तरह बेंचमार्क यूएस मई सिल्वर फ्यूचर्स भी आज कारोबार के दौरान 32.045 डॉलर और 30.24 डॉलर प्रति औंस के रेंज में रहा। फिलहाल यह 5.29 फीसदी की गिरावट के साथ 30.28 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।